Saturday, May 20, 2017

कैंसर के 10 बड़े लक्षण: समय रहते करें पहचान

हम सभी जानते है की कैंसर एक बड़ी बीमारी है और इस के लक्षण को शुरवाती स्टेज में पकड़ना जरुरी है अगर कैंसर के लक्षण यह लक्षण को पकड़ लिया लिया जाये तो इलाज संभव है. कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी को हो जाए तो उसकी जान भी ले सकती है।


कैंसर बहुत से प्रकार के होते है और हर कैंसर के अलग अलग लक्षण दिखाई देते है, इसलिए समय रहते अगर लक्षण को पहचान कर उसका इलाज कराया जाए तो कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। निचे आपको इंसान में पाए जाने वाले कैंसर और उसके लक्ष्ण को बताया गया है।

कैंसर के लक्षण / Symptoms of Cancer

पूरी दुनिया में काफी लोग कैंसर से पीड़ित है और साइंटिस्ट इसके ऊपर रिसर्च कर रहे है ताकि परमानेंट इलाज खोजा जा सके. वैसे अगर कैंसर के लक्षण को सुरुवाती स्टेज में पकड़ लिया जाए तो इसका ट्रीटमेंट उपलब्ध है. आइये जानते है कौन से 10 बड़े कैंसर है और उनका लक्षण विस्तार में :

मुंह का कैंसर / Mouth Cancer

माउथ कैंसर को ओरल कैंसर(oral cancer) भी कहा जाता है। ये बीमारी आमतौर पर उन लोगो में पाई जाती है जो लोग जरुरत से ज्यादा गुटका खाते है या फिर ज्यादा सिगरेट पीते है। इस बीमारी के लक्षण कुछ इस प्रकार नजर आते है:-
माउथ कैंसर में सबसे पहले मुंह में छाले हो जाते है साथ ही साथ मुंह के अन्दर पूरा सुजन भी हो जाता है जो की आम छाला या सुजन की तरह जल्दी ठीक नहीं होता।

मुंह के भीतरी हिस्से में जहाँ तहां छोटे छोटे गांठ बनने लगते है ।
थूक घोटने में या फिर खाना,पानी निगलने समय गले में बहुत तकलीफ होता है।

फेफ्ड़ो मेंं कैंसर / Lung Cancer

आमतौर पर ये बीमारी उनमें पाई जाती है जो लोग ज्यादा ध्रूमपान करते है या फिर ज्यादा से ज्यादा धूल व प्रदुषण से प्रभावित होते है ।
lung cancer का लक्षण है :-
lung cancer के मरीज में जब फेफड़ों में ट्यूमर फैलने लगती है तो मरीज को ह्रदय में अक्सर दर्द होता है साथ ही उसे सांस लेने में भी तकलीफ होती है जिसके वजह से उसे घुटन महसूस होने लगती है जो की lung cancer का लक्षण है।
अगर खांसने समय मुंह से खून निकले से ये भी lung cancer का ही लक्षण होता है ।

स्तन कैंसर / Breast Cancer

आमतौर पर ये कैंसर महिलाओं में पाई जाती है जो की सही समय पर ना पता चले तो बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है । इसके लक्षण है :
स्तन(breast) में दर्द व सुजन का होना।
स्तन में गांठ का हो जाना ।
स्तन में किसी भी तरह का परिवर्तन होना या फिर निप्पल से खून आना भी स्तन कैंसर का लक्षण हो सकता है ।

हड्डियों में कैंसर / Bone Cancer

हड्डियों में कैंसर का होना भी बहुत खरतनाक साबित हो सकता है इसलिए हड्डियों से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे। bone cancer को पहचानने का तरीका है:-
अक्सर पीठ व कंधो के हड्डियों में दर्द रहना bone cancer का लक्षण हो सकता है ।
bone cancer में कांधे में ट्यूमर हो जाने की वजह से मरीज को अक्सर पीठ में दर्द की वजह से बुखार व पसीना आ जाता है।

स्किन कैंसर / Skin Cancer

skin cancer किसी को भी हो सकता है। ज्यादातर ये बीमारी उन लोगों को होने की संभावना होती है जो लोग धुप में ज्यादा रहते है। skin cancer तीन तरह के होते है पहला बेसल सेल कार्सिनोमा(BCC), स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा(SCC) और तीसरा मेलानोमा। skin cancer के लक्षण होते है :-
skin पर छोटे छोटे गांठ का पर जाना साथ ही लाल रंग के धब्बे का होना।
skin का रंग बदलना और बहुत खुजली होना।
skin पर अनावश्यक मस्से का निकलना आदि skin कैंसर के लक्षण होते है।

ब्लड कैंसर / Blood Cancer
Blood कैंसर तीन प्रकार के होते है पहला लयूकेमिया(leukemia), दूसरा लिंफोमा(lymphoma), और तीसरा मायलोमा (myeloma)। इसके लक्षण कुछ इस प्रकार दिखाई देते है :-
एनीमिया(anemia) का होना, कमजोरी लगना, ज्यादा थकान महसुस होना।
सीने में दर्द का होना, सांस लेने में तकलीफ होना ।
किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन होने पर जल्दी ठीक न होना ।
lymph नोदेस में सुजन का हो जाना आदि blood कैंसर के लक्षण होते है ।

पेट में कैंसर / Stomach Cancer
पेट में cancer ज्यादातर 50 से 60 उम्र के बाद ही होने की संभावना रहती है । ये कैंसर ज्यादातर उनलोगों में पाई जाती है जो लोग कम उम्र से ही ज्यादा शराब व सिगरेट का सेवन करते है । इसके लक्षण है :-
पेट में हमेशा दर्द रहना ।
कमजोरी व बहुत जल्दी थकान लगना।
एनीमिया का सिकायत होना ।
तेजी से वजन कम होना आदि ।
Note:  As per Ayurveda, the treatment of cancer is possible with the help of Giloy and it also help to prevent it. 

दिमाग में कैंसर / Brain Cancer
इसके मरीज को दिमाद में ट्यूमर हो जाता हो जो की धीरे धीरे बढ़ते जाता है। परिवार में एक भी सदस्य को अगर brain ट्यूमर है तो वो आपको भी हो सकता है। brain ट्यूमर को पहचानने का इसका लक्षण है :-
हमेशा सर में दर्द व उल्टी होना ।
बार बार चक्कर आना ।
धुंधला दिखना ।
दिमाग में गांठ होना साथ ही यादास्त कमजोर होना आदि ।

लीवर कैंसर / Liver Cancer
liver में कैंसर के लक्षण होते है :-
कफ़ (cough) होने पर जल्दी ठीक न होना ।
सीने में हमेशा दर्द रहना ।
किसी भी काम को करने में जल्दी थकना और कमजोरी लगना।

गर्भाशय कैंसर / Uterus Cancer
प्रेगनेंसी के दवरान गर्भाशय(uterus) में किसी भी तरह का घाव हो जाने से अगर वो जल्दी ठीक ना हो रहा हो तो कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। ज्यादातर ये समस्या 40 से 45 उम्र के बाद ही होने की संभावना रहती है। पैरों व कमर में अक्सर दर्द रहना इसके लक्षण माने जाते हैं।

No comments:

Post a Comment