Sunday, June 11, 2017

गर्मी में कैसे पाएं चमकता हुआ चेहरा, जानिए एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन के टिप्स


गर्मी में पाए चमकती हुई त्वचा (फोटो: iStock)
गर्मी में पाए चमकती हुई त्वचा (फोटो: iStock)गर्मी में कैसे पाएं चमकता हुआ चेहरा, जानिए एक्सपर्ट के टिप्स

तरबूज का जूस चेहरे पर लगाएं

गर्मी में आपकी स्किन की देखभाल करेगा तरबूज. (फोटो: iStock)
गर्मी में आपकी स्किन की देखभाल करेगा तरबूज. (फोटो: iStock)

गर्मी के मौैसम में तरबूज खाने के साथ-साथ आप चेहरे पर भी लगा सकती हैं. तरबूज का जूस एक बेहतरीन स्किन टोनर होता है. ये स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ कोमल भी बनाता है. तरबूज का जूस बनाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और बाद में इसे ठंडे पानी से धो डालें.

सोने से पहले चेहरे को करें साफ

गर्मी में कूल रखता ठंडा पानी (फोटो: i Stock)
गर्मी में कूल रखता ठंडा पानी (फोटो: i Stock)

रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें. चेहरे को साफ करने के बाद ठंडे गुलाब जल से त्वचा को टोन करें, यह न केवल आपकी त्वचा को तरोताजा कर देती है, बल्कि आपके ब्लड सर्कुलेशन के लिए भी अच्छा होता है.

सही फेशवॉश का करें चुनाव

(फोटो: (iStock)
(फोटो: (iStock)

गर्मी के मौसम में तुलसी और नीम का फेशवॉश सबसे बेहतर होता है, ये आपके चेहरे की गंदगी को हटाता है, साथ ही ये आपके चेहरे की पिंपल से भी सुरक्षा करता है.

सनस्क्रीन जरूर लगाएं

धूप से आपके चेहरे की सुरक्षा करता है सनस्क्रीन (फोटो: iStock)
धूप से आपके चेहरे की सुरक्षा करता है सनस्क्रीन (फोटो: iStock)

धूप में निकलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. बाजार में कई प्रकार के सनस्क्रीन उपलब्ध हैं. एसपीएफ 25 या इससे अधिक वाले सनस्क्रीन का चुनाव करें. घर से बाहर निकलने से 30 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं.

सही लिपस्टिक का करें चुनाव

(फोटो: iStock)
(फोटो: iStock)

गर्मी के मौसम में लिपस्टिक का कलर सोच-समझकर चुनें. इस मौसम में लाइट कलर जैसे पिंक, लाइट ब्राउन, कॉपर या पीच रंगों का चुनाव करें या फिर लिप ग्‍लॉस का ही इस्तेमाल करें.

ब्यूटी प्रोडक्ट साथ रखें

(फोटो: iStock)
(फोटो: iStock)

अपने मेकअप में ताजगी लाने के लिए अपने हैंड बैग में ब्यूटी प्रोडक्ट जरूर रखें. धूप और गर्मी आपके मेकअप को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए आपके पास ब्यूटी प्रोडक्ट रहेंगे तो आप फिर से अपना मेकअप कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment