दोस्तों लीवर हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग होता है इसके बिना कोई भी काम संभव नही है और तो हमारे सरीर में जितने भी अंग है सब जरुरी है|अगर हमारा लीवर ख़राब हो जाये तो हमारे सरीर में बहुत सी बीमारी आ सकती है साथ ही इसके बिना जीवन संभव नही है इसलिए हम सभी को चाहिए कि लीवर से जुडी कोई भी बीमारी हो तो उसका इलाज हमे समय पर कर लेना चाहिए|आज इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताने जा रहा हू कि लीवर की गर्मी का घरेलू उपचार क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है|
लीवर के बारे में आपको बताये तो इसका काम होता है सरीर से बेकार की चीजों को बाहर निकलना, खाना पचाना, इम्यून सिस्टम स्ट्रोंग बनाना और सरीर को सकती प्रदान करना|इसलिए हमे अपने लीवर का ध्यान जरुर रखना चाहिए|लीवर से जुडी बहुत बीमारी हो सकती है और इसके बहुत से प्रकार है और लक्षण है साथ ही आज हम जानेगे की लीवर डैमेज होने के कारण क्या है|तो आइये हम जानते है|
लीवर की बीमारी –
पीलियालीवर कैंसरहेपेटाइटिससुजनफैटी लीवरलीवर की गर्मी
लीवर ख़राब होने के कारण –
नशा अधिक करने सेधुम्रपान करने सेतली भुनी चीज़े खाने सेदवाओ के इस्तेमाल सेपेट खराब होने सेअधिक कब्ज होने से
लीवर ख़राब होने के लक्षण –
• पेट में सूजन
• मुंह से दर्गंध
• पाचन तंत्र खराब होना
• पेशाब पीली होना
• आँखे पीली होना
• चेहरे पर पीलापन
लीवर की गर्मी का घरेलू उपचार –
पपीता का सेवन – दोस्तों पपीते में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है|इसका सेवन करने से हमार पेट स्वस्थ रहता है साथ ही लीवर भी सही से काम करता है|अगर किसी के लीवर की गर्मी हो तो ऐसे में अगर पपीते का सेवन नियमित रूप से किया जाये तो फायदा मिलेगा|
पालक और गाजर – अगर किसी के लीवर में गर्मी और सूजन की समस्या हो तो ऐसे में आपको घरेलू उपाय बताये आप पालक और गाजर के जूस को मिलाकर नियमित रूप से सेवन किया जाये तो इससे छुटकारा मिल सकता है इससे आपके सरीर की सभी बीमारी दूर हो जाएगी|
प्याज़ – प्याज़ में पाए जाने वाले तत्व हमारे सरीर के बिषादु को दूर करने में मदद करते है अगर प्याज़ का सेवन किया जाये तो इससे बचा जा सकता है|हम सभी को नियमित रूप से प्याज़ का सेवन अपने खाने में शलाद के रूप में करना चाहिए|
निम्बू – अगर किसी के लीवर की गर्मी हो तो ऐसे में अगर आप निम्बू के रश में सेंधा नमक और पानी के साथ सेवन करे तो छुटकारा मिल सकता है|
आंवला – दोस्तों आपको बताये अगर किसी को लीवर की बिंरी हो तो ऐसे में अगर आवले के रश का सेवन किया जाये तो बहुत फायदा होगा और आपको विश्वास के साथ कह सकता हु की बहुत जल्दी लाभ होगा|
हल्दी – हल्दी में पाए जाने वाले गुण हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है अगर किसी को लीवर की बीमारी हो तो आपको बताये रात को सोते समय अगर दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर सेवन किया जाये तो बहुत जल्द आपको लाभ मिलेगा|
सेब – दोस्तों सेब के बारे में सभी जानते है और इस्तेमाल भी करते है लेकिन शायद आपको न पता हो कि सेब का सिरका हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है अगर किसी को लीवर की कोई भी बीमारी हो तो ऐसे में आपको बहुत आसान उपचार बताये|रोग अगर आप सेब के सिरके का सेवन करे तो लाभ मिलेगा इसे आप चाहे तो शहद के साथ मिलाकर सेवन कर सकते है|
मुलेठी – लीवर की गर्मी का एक बहुत अच्छा घरेलू उपचार आपको बताये अगर आप मुलेठी को पीसकर उसे पानी में मिलाकर पका ले|अब ठंडा होने पर इसे छानकर इसके पानी का सेवन करे ऐसा करने से बहुत जल्दी आपको फायदा मिलेगा|
छाछ – अगर किसी के लीवर में कोई परेशानी हो या पेट में कोई दिक्कत हो तो ऐसे में रोज दोपहर के समय आप मठा का सेवन करे और इसमें आप जीरा, काली मिर्च, नमक और हींग मिलाकर सेवन कर सकते है इससे बहुत फायदा मिलेगा|
लौकी का सेवन करे – दोस्तों लौकी हमारे पेट और लीवर के लिए बहुत लाभकारी होता है अगर इसका इस्तेमाल हम खाने में नियमित रूप से करे तो पेट की बीमारी से बचा जा सकता है|अगर किसी को लीवर की गर्मी से परेशानी हो तो आपको बताये अगर आप रेगुलर लौकी का सेवन करे तो इससे निजाद मिल सकता है|
दोस्तों हम सभी जानते है अगर हमारा पेट सही सही रहता है और लीवर सही से काम करता है तो हमारा सरीर स्वस्थ रहता है और कोई बीमारी नही होती है|मेरे द्वारा बताये गए घरेलू उपाय को फॉलो करेगे तो लाभ होगा और भी बहुत से घरेलू नुस्खे है जिससे हम अपने लीवर को स्वस्थ रख सकते है आइये जानते है|
गर्मी के मौसम में अगर हम अच्छे से पानी का सेवन करे तो सभी बीमारी से निजाद मिल सकता है आपको बताये अगर पानी कमी सरीर में हो जाती है तो साडी बीमारी पनपने लगती है इसलिए चाहिए कि पानी का इस्तेमाल अधिक से अधिक करे|जामुन के मौसम में अधिक से अधिक जामुन का सेवन करना चाहिए|इसके इस्तेमाल से हमारा लीवर सही रहता है|हमे अधिक से अधिक सब्जी का सेवन करना चाहिए और हरी सब्जी का इस्तेमाल करना चाहिए और पत्तेदार सब्जी भी खानी चाहिए|लस्सी का सेवन हमे खूब करना चाहिए और जहा तक हो सके मट्ठे का सेवन अधिक करना चाहिए|रात को सोते समय दूध में हल्दी और घी मिलाकर सेवन करे बहुत फायदा मिलेगा और मै बताऊ आपका पेट सही रहेगा साथ ही लीवर भी स्वस्थ रहेगा|
लीवर हमारे सरीर का बहुत जरुरी भाग और अंग होता है अगर ये स्वस्थ नही रहता हो हमारा सरीर अस्वस्थ रहता है इसलिए हमे अपने सरीर का विशेष ध्यान रखना चाहिए|अब मै समझ सकता हू की आ[ सभी को मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा और मेरे द्वारा बताये गए तरीको और उपायों को फॉलो करेगे तो बहुत लाभ मिलेगा!