Showing posts with label अगर झड़ते बालो का इलाज चाहिए तो करें ये... Show all posts
Showing posts with label अगर झड़ते बालो का इलाज चाहिए तो करें ये... Show all posts

Monday, June 19, 2017

अगर झड़ते बालो का इलाज चाहिए तो करें ये..

अगर झड़ते बालो का इलाज चाहिए तो करें ये

क्या आप बालो के झड़ने की समस्या से परेशां है तो यह नुस्खे आजमाए

आज के समय में बाल झड़ना सफ़ेद होना एक आम बीमारी है बच्चे से लेकर बड़ो तक यहाँ तक की महिलाओ के बाल भी झड़ रहे है यह बड़ी समस्या है क्यों की यह परेशानी जिसको होती है वह मेंटली तौर डिप्रेशन का शिकार हो जाता है बिना बालो के आदमी अपनी उम्र से ज्यादा का दिखता है और कई बार अपनी उम्र के लोगो के बीच ही शर्मिंदगी का एहसास होता है एक बात में आपको यहा साफ़ कर दू की इस बीमारी का अभी तक कोई परमानेनेट इलाज नहीं है आप चाहे तो हेयर ट्रांसप्लांट या क्लोनिंग का सहारा ले सकते है काफी अच्छा खर्च करने के बाद भी कोई स्थाई समाधान नहीं मिलता है बाजार में कई तरीके के तेल है है जो दावा करते है की वह हेयर फॉल रोक देंगे पर दावों में कितनी सचाई है यह आपको ही पता है।

क्या है इलाज ?
अगर इलाज की बात करे तो आप यहाँ कुछ घरेलू नुस्खे बता रहा हूँ जो आप इस्तेमाल कर सकते है

प्याज का जूस :- कुछ प्याज ले उनको पीस कर जूस निकाल ले फिर उसको बालो की जड़ो पर लगाए और 15 मिनट बाद धो ले पर शैम्पू 1 घंटे बाद इस्तेमाल करे यह एक पुराना नुस्खा है इसेज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है |

नारियल का दूध :- ज्यादातर लोगो को पता है की नारियल बालो के लिए अच्छा होता है आप एक ताज़ा नारियल ले उसके गुदे को लेकर मिक्सी में पीस ले और उसको फ़िल्टर कर ले आपको दूध के रंग का पानी मिलेगा इसे अपने बालो पर लगाए यह बालो को मजबूती देता है पर यह नुस्खा आप सिर्फ गर्मियों में ही आजमाए

सेब का सिरका :- आप इसका इस्तेमाल सर की सफाई के लिए कर सकते है जो की स्कल को अचे से साफ़ करता है जिसके बाद आप कुछ भी सर अप्लाई करेंगे उसके पोषक तत्व बालो की जड़ो को मिलेंगे 15ml विनेगर में एक कप गुनगुना पानी मिलाये फिर सर को धो ले

एलोवेरा :- एलोवेरा कुदरत का एक चमत्कार है यह स्किन को चमकदार बनता है बालो की जड़ो को मजबूती देता है एलोवेरा को काट कर उसके पल्प को बालो की जड़ो पर लगाए |

इंडियन गूस बेरी ( अमला ) :- आमला बालो के लिए बहुत अच्छा होता है इसे खाने में इस्तेमाल करे यह आपके बालो को पोषक तत्व देगा व अमला का तेल्ल बालो पर इस्तेमाल करे | मेथी :- मेथी के कुछ बीज उन्हें रात में भिगो  दे सुबहे इसे छान ले फिर इसके पानी को सर पर इस्तेमाल करे 

क्या न करे ?

ज्यादा तनाव में न रहे |
सर की हलकी मालिश जरूर करे |
बालो को ज्यादा न रगड़े |
दुसरो की चीज़े बालो पर न इस्तेमाल करे |
तेल या शैम्पू ज्यादा न बदले |