Saturday, May 13, 2017

रातो रात पेट की चर्बी खत्म करने वाले इस घरेलू नुस्खे का असर देख, इसे बार बार पीना चाहेंगे आप !

अगर आप अपने मोटापे से परेशान है और इससे छुटकारा पाने के लिए हर तरह के तरीके आजमाने के बाद भी बेहतर परिणाम नहीं मिल पा रहे, तो बिलकुल निराश मत होईये. जी हां वो इसलिए क्यूकि आज हम आपको जो घरेलू नुस्खा बताने वाले है, उससे आपके पेट की चर्बी दस, पंद्रह दिनों में ही कम जायेगी. वैसे इस नुस्खे को बताने के साथ ही, हम आपको ये भी बताएँगे कि इसका असर आपको कब तक दिखने लगेगा. यकीन मानिये इस नुस्खे को आजमाने के बाद आपको कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए आपको बताते है, कि आखिर ये नुस्खा है क्या और इसे कैसे तैयार किया जाता है.

गौरतलब है, कि इस नुस्खे को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी. एक तो धनिया और दूसरा निम्बू, जी हां ये दोनों ही चीजे आपको आसानी से बाजार में मिल जाएंगी. इसके बाद आपको अपने हिसाब से इनका इस्तेमाल करना है. यानि एक गिलास बनाने के लिए आप थोड़ा सा धनिया और आधा निम्बू भी ले सकते है. इसके इलावा यदि निम्बू का आकर छोटा हो और रस कम हो तो आप एक निम्बू भी प्रयोग कर सकते है. इसके बाद आपको धनिया बारीक बारीक बिलकुल पेस्ट की तरह ही काट लेना है. फिर उसमे पानी डाल कर उसे एक गिलास जितना भर लेना है. बता दे कि आपका पेस्ट चाहे जितना भी बने, पर आपको उसे एक गिलास पानी जितना जरूर भरना है. फिर इसमें एक या आधा निम्बू काट कर डाल दे.

इसके साथ हम आपको कुछ खास बातें भी बताना चाहते है. जी हां गौरतलब है, कि जिन लोगो को पत्थरी है, उन्हें इस नुस्खे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और इसके इलावा जो महिलाएं प्रेग्नेंट हो उन्हें भी इस नुस्खे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

इसके साथ ही हम आपको बताते है. कि आपको इसका सेवन कैसे करना है. आपको रोजाना दस दिनों तक इसका सेवन करना है. इसके बाद आपको एक हफ्ते का गैप भी रखना है. फिर आप देखेंगे कि कैसे दस दिनों में ही आपके शरीर में बदलाव आने लगेंगे. आप खुद अपने शरीर में बदलाव महसूस करेंगे. आपका वजन कम होना शुरू हो जाएगा और फिर आप एक फिट बॉडी पा सकेंगे. वैसे आपको वजन घटाने का इससे सस्ता और सरल उपाय नहीं मिल सकता और हमारा दावा है, कि ये नुस्खा अपना असर जरूर दिखाएगा. इसके इलावा आप ये भी जान ले, कि आपको इस ड्रिंक का इस्तेमाल किस समय करना है.

बता दे कि आपको सुबह उठ कर रोजाना खाली पेट इस ड्रिंक का इस्तेमाल करना है यानि सेवन करना है. इसके इलावा यदि आप जॉगिंग के बाद खाली पेट इसका सेवन करेंगे तो इससे आपकी चर्बी और ज्यादा घट जाएगी. वैसे इस नुस्खे का सेवन दस दिन करने के बाद और फिर एक हफ्ते का गैप रखने के बाद, दोबारा दस दिन तक इस नुस्खे का इस्तेमाल कीजिए. इसके परिणाम यक़ीनन आपको बेहतर ही मिलेंगे. वही आपको ओवरईटिंग से भी बचना है, वरना इससे वजन बढ़ने का खतरा रहता है. तो इस नुस्खे को आजमाइए और रातो रात वजन घटाइए.

Friday, May 12, 2017

अनीमिया की चिंता छोड़ो, दिन रात तेजी से बढ़ेगा खून


ये रोग शरीर में रक्त की कमी के कारण होता है | जब शरीर में रक्त की कमी हो जाती है तब ये रोग जन्म ले लेता है | ये रोग मुखयतः महिलयों में ज्यादा होता है | प्रेग्नेंट स्थिति में ज्यादा होता है | जब रक्त में लाल रक्त कोशिकायों की कमी हो जाती है तो इसके साथ साथ हिमोग्लोबिन की भी कमी हो जाती है | हिमोग्लोबिन शरीर में आक्सीजन पहुंचाता है | इसकी संख्या मे कमी आने से शरीर मे ऑक्सीजन की आपूर्ति मे भी कमी आती है जिसके कारण व्यक्ति थकान और कमजोरी महसूस कर सकता है। शरीर में रक्त की कमी का सबसे मुख्य कारण आयरन है | ये वास्तम में कोई बीमारी नहीं है पर जब व्यक्ति में रक्त की कमी हो जाती है तब कहते है की इसको एनीमिया है | भाइयो एनीमिया का आयुर्वेद में बहुत अच्छा इलाज है जो की आपको नीचे बताया गया है |

शरीर मैं आयरन की मात्रा :- 

महिलाओं को प्रतिदिन 18 मिग्रा आयरन और पुरुषों को रोजाना 8 मिग्रा आयरन लेना चाहिए। हालांकि आयरन की मात्र व्यक्तिगत लाइफस्टाइल पर भी निर्भर करती है।

एनीमिया के कारण :- 

1. शरीर में रक्त का कम होना |

2. शरीर में ज्यादा दिनों तक बीमारियों का रहना जेसे : पीलिया , सुगर , बुखार इत्यादि |

3. रक्त में आयरन की कमी हो जाने के कारण |

4. गलत दवायों का प्रयोग करने से |

5. लाल रक्त कोशिकायों का कम हो जाना |

6. लीवर का सही तरह से कम न करना |

7. पेट में इन्फेक्शन के कारण |

8. शरीर द्वारा लौह और अन्य आहार के उपयोग मे समस्या।

9. योनिक रक्तस्राव या भारी मासिक स्राव।

10. शिशुओं को दिये जाने वाले खाद्य अनुकल्प मे लौहतत्व की कमी।

रक्ताल्पता(एनीमिया) के लक्षण :- 

1. शरीर का पीला पड़ जाना |

2. कमजोरी और थकावट महसूस होना |

3. हाथ पेरो का ठंडा पड़ जाना |

4. नाखूनों का पीला पड़ जाना |

5. लीवर का काम न करना |

6. चक्कर आना |

7. जोड़ों में दर्द होना |

एनीमिया का आयुर्वेदिक उपचार

1. सेब और चुकन्दर का रस


चुकन्दर में फोलिक एसिड की उच्च मात्रा होती है और सेब में लौह तत्व होते हैं। यह दोनों ही खून की कमी को दूर करते हैं। इसके लिए एक कप चुकन्दर के रस और एक कप सेब के रस में दो चम्मच शहद का रस कर नियमित रूप से दिन में दो बार पीने से एनीमिया ठीक हो जाता है।

चुकन्दर से इलाज कैसे करें :-  इसका सुबह- सुबह सेवन करना है सलाद के साथ भी आप इसका सेवन कर सकते है | और अनार का भी सेवन करें जितना हो सकें |

कितने समय तक प्रयोग करें :-  तीन महीने तक इसका सेवन करें |


2. तिल और शहद

एक चम्मच तिल के बीज को दो घंटे तक पानी में भिगोकर रखें, पानी को छानकर बीज का पेस्ट तैयार कर लें। बाद में उसमें एक चम्मच शहद को मिलाकर दिन में दो बार सेवन करने से एनीमिया में राहत मिलती है।

3. पालक का सेवन

पालक में भरपूर मात्रा में लौह तथा विटामिन बी 12 पाया जाता है, इसके साथ ही इसमें फोलिक एसिड की भी उच्च मात्रा मौजूद होती है। पालक का सेवन करने से खून की कमी पूरी हो जाती है, इसके लिए हमें पालक का सूप बनाकर, या पालक का साग बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं।

4. अनार का सेवन

अनार में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के साथ-साथ आयरन और कैल्शियम की भी उच्च मात्रा होती है। इसका सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबिन तेजी के साथ बढ़ता है। अनार शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को तेजी से बढ़ाकर रक्त संचार को ठीक रखता है। एनीमिया होने पर खाली पेट अनार का सेवन करना चाहिए और साथ में प्रतिदिन अनार का जूस पीना चाहिए।

5. टमाटर का सेवन

शरीर में आयरन की मात्रा लेने के साथ यह भी जरूरी होता है कि आपके शरीर में आयरन को सोखने की क्षमता हो। इसमें टमाटर एक अहम भूमिका को निभाता है। ऐसे में हमें हर रोज दो कच्चे टमाटरों का सेवन आवश्य करना चाहिए। आप टमाटर का रस खाने में और सलाद के रूप में भी कर सकते हैं।

6. खजूर

खजूर आयरन का एक अच्छा स्रोत होता है। सौ ग्राम खजूर में 90 मिलीग्राम आयरन की मात्रा मौजूद होती है। दो खजूर को एक गिलास दूध में रात को छोड़ दें और सुबह खजूर को खाली पेट चबाकर खाएं और बचा हुआ दूध भी पी लें। इससे आपको एनीमिया में बहुत ही राहत मिलती है।

7. किशमिश

एनीमिया का आयुर्वेदिक उपचार किशमिश में भी छिपा है क्योंकि किशमिश में आयरन, प्रोटीन, फाइबर, सोडियम जैसे उच्च तत्व पायें जाते हैं। यह एनीमिया के लिए एक बेहतर उपचार होता है, इसके लिए रात को एक कप पानी में 10 से 15 किशमिश भिगों दें। सुबह इस किशमिश में शहद मिलाकर इसका सेवन करें और बचा हुआ पानी पी लें।

8. शहद

शहद लौह और विटामिन बी 12 का उच्च स्रोत माना जाता है। शहद का नियमित रूप से सेवन करने से एनीमिया की कमी को पूरा किया जा सकता है।

9. हरे धनिये से इलाज :- 

हरे धनिये से इलाज कैसे करें :- जिन व्यक्तियों को एनीमिया है या खून की कमी है उन्हें रोज हरे धनिये की चटनी बनाकर खानी चाहिए चटनी न खा सकें तो उसका रश निकालकर पियें |

कितने समय तक प्रयोग करें :-  तीन महीने तक इसका सेवन करें |

10. गौ मूत्र से इलाज :- 

गौ मूत्र से इलाज कैसे करें :-  एनीमिया का सबसे अच्छा इलाज है गौ मूत्र ये आपको सुबह-सुबह खाली पेट पीना है याद रहे की मूत्र सिर्फ देशी गौ माता का ही होना चाहिए |

कितने समय तक प्रयोग करें :-  तीन महीने तक इसका सेवन करें |

11. हरी सब्जियों से इलाज :- खून की कमी को दूर करने के लिए जितनी हो जाए इतनी हरी सब्जियों का सेवन करें जेसे पलक, मेथी, मूली, लोकी, पत्ता गोभी इत्यादि |


एनीमिया में परहेज :-

1. चाय, काफी, इत्यादि का सेवन न करें |
2. सोयाबीन, मटर, सूखे मेवे इत्यादि का सेवन करें |
3. खाना के तुरंत बाद पानी व् चाय का सेवन न करें |
4. चीनी की जगह गुड का प्रयोग करें |


एनीमिया से बचने के उपाय :- 

1. पौष्टिक आहार का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें |
2. साधारण तौर पर युवाओं में एनीमिया का उपचार बहुत आसानी से हो जाता है, जबकि वयस्क में एनीमिया की शिकायत जल्दी से दूर नहीं हो पाती है।
3. खून की कमी दूर करने के लिए सबसे पहले खाने में हरी सब्जियां (पालक, मेथी), फल व सलाद की मात्रा बढ़ानी चाहिए।
4. फल जैसे खजूर, तरबूज, सेब, अंगूर, किशमिश और अनार खाने से खून बढ़ता है। अनार खाना एनीमिया में काफी फायदा करता है।

प्राणायाम करें  :-  

सुबह-सुबह थोड़ी-थोड़ी सेर कराएँ और और प्राणायाम कराएँ जेसे आलोम-बिलोम , कपालभाती इन दोनों प्राणायाम को करने से कोई भी बीमारी पास नहीं आ सकती और अगर कोई बीमारी है तो वो भी जल्द ही ठीक हो जाएगी|

इस ठंडे-ठंडे कूल-कूल तेल को लेकर हुआ बेहद चौंकाने वाला खुलासा, 

इस कूल कूल तेल को लेकर हुआ बेहद चौंकाने वाला खुलासा, अगर आप करते है इसका इस्तेमाल तो जरूर पढ़े ये खबर !

यूँ तो सेलेब्रिटीज़ आये दिन बहुत सी चीजों को लेकर विज्ञापन करते रहते है, पर क्यूकि आज कल गर्मियों का मौसम चल रहा है, तो ऐसे में सबसे मशहूर विज्ञापन बालो के तेल यानि वो तेल जो आपके सिर दर्द को दूर भगाता है और जिससे आपको ठंडा महसूस होता है, वही टीवी पर ज्यादातर देखने को मिल रहा है. अब इसमें कोई शक नहीं, कि गर्मियों में धूप की वजह से सबसे पहले सिर दर्द की परेशानी ही हमारे सामने आती है. ऐसे में हम इस ठंडे ठंडे तेल का इस्तेमाल करते है. वही हम में से कुछ लोग ऐसे है, जो बिना इसके बारे में जाने ही इसका इस्तेमाल कर रहे है. दरअसल आज हम इस तेल की बात इसलिए कर रहे है, क्यूकि इस तेल को लेकर बीएचयू के इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की तरफ से केंद्र सरकार को जो रिपोर्ट भेजी गयी है, वो बेहद चौकाने वाली है.

जी हां गौरतलब है, कि इस रिपोर्ट में सिरदर्द, थकान और अनिद्रा भगाने के नाम पर बाजार में बेचे जा रहे इस ठंडे तेल को घातक बताया गया है. इसके इलावा आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर तेल में कपूर के जरूरत से ज्यादा प्रयोग से आंखों की रोशनी कम होने के साथ साथ ब्रेन में सूजन और कई तरह की बीमारिया भी सामने आ रही हैं.

केवल इतना ही नहीं इसके साथ ही यह हेरोइन यानि नशा और शराब की तरह लोगो पर अपना बुरा असर दिखा रहा है. फ़िलहाल आईएमएस के न्यूरॉलजी विभाग के प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र और उनकी पूरी टीम कपूर मिश्रित इस ठंडे तेल का प्रयोग करने वालों पर इसके प्रभाव का पता लगाने में जुटी हुई है. इसके इलावा सर सुंदरलाल हॉस्पिटल की न्यूरॉलजी ओपीडी में आने वाले पूर्वांचल और बिहार के उन तमाम 500 मरीजों के केस की स्टडी की गई जो अब तक ठंडे तेल का प्रयोग करते रहे हैं. बता दे कि करीब दो साल की ऑब्जरवेशन के बाद अब इसकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है. गौरतलब है, कि कूल कूल का एहसास दिलाने वाले इस तेल से फ़ैल रही बीमारियों को महामारी का नाम दिया गया है.

वही प्रोफेसर मिश्र ने बताया कि ऑब्जर्वेशन की रिपोर्ट केंद्र के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी को भेजकर डिटेल रिसर्च और कपूर के प्रयोग की मात्रा भी निर्धारित करने की जरूरत है. इसके साथ ही इसकी केस स्टडी से यह बात सामने आ चुकी है, कि इस तेल के लगातार प्रयोग से दिमाग की नसे कमजोर और शिथिल हो रही है. ऐसे में इसका सीधा असर ब्रेन पर पड़ने से हाइपर टेंशन. आँखों की रौशनी कम होना और आगे चल कर स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ रहा है. ये स्थिति इंसान के लिए मौत का कारण भी बन सकती है. शायद यही वजह है, कि सलाह के बाद जिन मरीजों ने इस ठंडे तेल का इस्तेमाल करना बंद कर दिया, उन्हें दवा के बिना ही धीरे धीरे राहत मिल रही है.

वैसे अगर रिपोर्ट की माने तो इस तेल का ज्यादा प्रयोग ग्रामीण इलाके की महिलाओ द्वारा किया जाता है. इसका कारण यह है, कि घर की देख रेख, बच्चो की परवरिश और खेती किसानी के कामो के चलते ये महिलाएं इतनी थक जाती है, कि तनाव की वजह से इन्हे सिर दर्द होने लगता है. ऐसे में राहत पाने के लिए इस ठंडे तेल का इस्तेमाल जैसे एक फैशन की तरह ही किया जा रहा है. यहाँ तक कि स्थिति अब ऐसी हो गयी है, कि महिलाएं ये तेल लगाए बिना अब एक दिन भी नहीं रह सकती. यदि एक तरह से देखा जाए तो ये महिलाएं इस नशे की आदि हो चुकी है. ऐसे में यह महिलाओ के लिए एक खतरनाक संकेत है.

इसके इलावा रिपोर्ट के अनुसार बाजार में सौ से ज्यादा तेल कूल कूल के नाम से बिक रहे है. दरअसल इस ठंडा कूल तेल की कम्पनियो के निर्माता अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए इसमें जरूरत से ज्यादा कपूर का इस्तेमाल कर रहे है. बता दे कि अमेरिका जैसे देश में कपूर की मात्रा निर्धारित की गयी है, पर भारत देश में अब तक ऐसा कोई नियम नहीं बना है. जी हां गौरतलब है, कि अमेरिका में किसी भी उत्पाद में ग्यारह फीसदी से ज्यादा कपूर का प्रयोग करने पर बैन है. वही भारत में कई गुणा ज्यादा कपूर तेल में मिलाया जा रहा है.

वैसे प्रोफेसर मिश्र के अनुसार कपूर फायदेमंद जरूर है, पर केवल तब जब इसे कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाए. अगर इसकी मात्रा ज्यादा हो जाए तो यह स्किन के जरिये शरीर में पहुँच कर उस पर बुरा प्रभाव डालता है. इसलिए केंद्र सरकार को इसका मानक निर्धारित करना चाहिए. वही ठंडे तेल का इस्तेमाल करने से सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी, कम दृष्टि, ब्रेन अटैक, कार्पल टर्नर सिंड्रोम, उच्च रक्तचाप, स्ट्रोक और कई अन्य बीमारियों की संभावना रहती है. इसके साथ ही बीएचयू के रस शास्त्रक विभाग के प्रोफेसर आनंद चौधरी के मुताबिक कपूर की अधिक मात्रा नाड़ी तंत्र की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है. जिसके चलते कपूर मिश्रित इस तेल का प्रयोग करने वालों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. ऐसे में आप भी जरा सावधानी से काम ले.

Designed by Namanbharat.com

ह्रदय रोग से बचने के आसान तरीके

आज कल लोग बढते प्रदूषण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियों से रोग ग्रस्त होते जा रहे है। जहां पहले लोगो की औसतन आयु 100 से 120 के करीब हूआ करती थी। वही अब प्रदुषण, अनहेल्दी भोजन व टेंशन आदि के कारण लोगों की औसतन आयु 60 से 80 के करीब हो गई। सबसे ज्यादा दुनिया में जो मौते होती है वह है ह्रदय रोग के कारण। आजकल तो कम उम्र के लोगों में भी यह बीमारी आम हो गई है। हमारा ह्रदय 24 घंटे काम करता है। अगर आप ह्रदय रोग से खुद को दूर रखना चाहते है तो इन बातों पर जरुर अमल करें-

स्वस्थ हृदय के लिए टिप्स (Tips of getting healthy heart -heart rog ke upay)


अपने भोजन पर रखें पैनी नजर-

कुछ लोग खाने के नाम पर कुछ भी खा लेते है। अगर आप भी ऐसा ही करते है तो यह अपनी सेहत के लिए बहूत घातक साबित हो सकता है। ऐसे खाना खाने से हमारा ह्रदय सीधे तौर पर प्रभावित होता है। इस लिए जरुरी है कि आप जो खा रहे है वह भोजन हेल्दी होना चाहिए। तेज भून व बाहर के भोजन से जितना हो सके दूरी बना कर रखें। जब आप हेल्दी भोजन खाने है तो आप बहूत ऐक्टिव रहते है व अनेक प्रकार की बीमारियों से दूर रहते है। कभी खाना एक बार में भर पेट नही खाना चाहिए इसे खाना जल्दी पा नही पाता है व अनेक प्रकार की पेट से संबंधित बीमारियां होने लगती है जिसे ह्रदय भी प्रभावित होने लगता है। इस लिए जरुरी है कि थोडा थोडा समय अंतराल में खाए। ऐसा करने से भोजन को पचने का वक्त मिल जाता है।

क्या आप जानते है क्यो माना करते है डाँक्टर बाहर का खाना खाने को

ज्यादा तर जो लोग बाहर का भोजन बेचते है उनमें से बस 10 प्रतिशत ही लोग हाथ घो कर ही खाना बनाते है जबकि 90 प्रतिशत लोग बिना हाथ धोये आपको भोजन पारोसते है। कुछ लोग पेशाव करने बाद बिना हाथ धोये आपको खाना परोसते है।

किस प्रकार का भोजन ह्रदय के लिये है लाभकारी-कम कैलोरी वालाताजे रसीले फलताजी हरी सब्जीयांकम तेज वाला भोजन

 

30 मिनट का योगा करके आप रह सकते है ह्रदय रोग के कोसो दूर-

हमारे शरीर का जो भाग 24 घंटे काम करता है वह है ह्रदय। अगर यह काम करना बंद कर दे तो हमारे अस्तिव का वजूद मिट जाएगा। इसलिए जरुरी है कि वह हमेशा स्वस्थ्य रहे। हर रोज 30 मिनट योगा करके हम इसे जिंदगी भर स्वस्थ्य रख सकते है।

दिन भर में पीये 6 से 8 गिलास पानी जरुर-

हमारा शरीर 70 प्रतिशत पानी से बना हूआ। इसलिए जरुरी है कि दिन में कम से कम 6 से 8 गिलास पानी पीना चाहिए। यह आप के ह्रदय का भी स्वस्थ्य रखता है व चेहरे पर भी ग्लो लाता है।

ह्रदय रोग से बचाव – ट्राइगिलसराइडस ट्रैकिंग (Tracking triglycerides)

ट्राइग्लिसराइड का उच्च स्तर आप में  मधुमेह और हृदय की समस्या को उत्पन्न कर सकता है। व्यक्ति की जीवनशैली ट्राइग्लिसराइड के स्तर से सीधे जुड़ी है। रक्त में वसा की तुलना में ट्राइग्लिसराइड अधिक उत्तरदायी है। अगर संतृप्त वसा को 30 से 40% तक कम किया जाय तो ट्राइग्लिसराइड का स्तर घटेगा।


तनावमुक्त ह्रदय (Heart de stressing)

आज लोगो को व्यावसयिक विविधताओं के कारण अधिक तनाव होता है। कुछ लोग समय पर काम न खत्म करके अपने उच्चधिकारी से दंडीत होकर निराशा का शिकार होते है। तनाव रहित होने के लिए योग और प्राणयाम करे ,ध्यान भी तनाव रहित होने का दूसरा माध्यम है। 

ह्रदय रोग से बचाव – धूम्रपान निषेध (Quit smoking)

अधिक धूम्रपान से हृदय रोग हो सकता है। तम्बाकू हृदय के लिए अधिक हानिकारक है। ह्रदय को स्वस्थ, स्वयं पर नियंत्रण रखे अथवा डॉक्टर या नशामुक्ति केंद्र से सम्पर्क करें।

दिल की बीमारी का इलाज – व्यायाम (Exercise)

नियंत्रित वजन व शारिरिक तंदुरुस्ती से भी ह्दय रोग से बचा जा सकता है। यदि वजन अधिक है तो आप को नियमित व्यायाम व एरोविक्स पर अभ्यास कर शरीर मे जमा हुई अतिरिक्त चर्बी को हटाना चाहिए।

दिल की बीमारी का इलाज – स्वास्थ्यवर्धक आहार (Healthy food)

उच्च कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोगियों के लिये तैलीय भोजन बहुत हानिकारक है। आपको शाकाहार को पर्याप्त मात्रा में कम नमक से उपभोग करना चाहिये।

प्लांट स्टेरोल एवं नट्स का सेवन करें (Plant sterol and go for nuts)

हमारे द्वारा ग्रहण किये जाने वाले भोजन में दो प्रकार का वसा होता है। इसमें अच्छा वसा और बुरा वसा दोनों होता है। भोजन में मौजूद सैचुरेटेड (saturated) वसा हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं होता और इससे दिल की बीमारियाँ भी पनपती हैं। पर अच्छा वसा जैसे ओमेगा 3 फैटी एसिड्स एवं ओमेगा 6 फैटी एसिड्स (omega 3 fatty acids or omega 6 fatty acids) हमारे ह्रदय और स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छे होते हैं। नट्स का सेवन करने से आपको स्वास्थ्यकर वसा प्राप्त होता है और इससे आपका ह्रदय भी स्वस्थ रहता है।

यौन समस्या (Sexual problems)

आज औसतन लोगों में स्तम्भ्न दोष होता है जिसका कारण हृदयरोग है। धमनियों के पतले, छोटे और कड़े होने के कारण पर्याप्त मात्रा में खून लिंग तक नही पहुच पाता और ऑक्सीजन की भी कमी बनी रहती है। जिसके कारण यह समस्या होती है।

दिल को स्वस्थ रखने के टिप्स – खर्राटे (Do you snore loud?)

खर्राटे सोते समय सांस की समस्या से सम्बंधित है। सोते समय हृदय को हर जगह खून पहुचाने के लिये ज्यादा बल लगाना पड़ता है। जिससे हृदय रोग उत्पन्न होता है।

ह्रदय रोग का इलाज – मसूढ़ों से खून (Bleeding gums)

घाव, सूजन और मसूढ़ों से खून,  बैक्टीरिया से होता है जो हृदय रोग का प्रारम्भिक लक्षण है। कमजोर रक्त संचार और बैक्टीरीया प्लैक बना कर धमनियों को सकरा कर देते हैं जिसके कारण हृदय रोग उत्पन्न होता है।

हृदय रोग का उपचार – पैरों में सूजन (Swollen feet or legs)

क्या आप एड़ियों, पैरो, कलाइयों और उंगलियों में सूजन या दबाव मह्सूस करते है? यदि हाँ तो आपको फ्लूड रूकने की समस्या है जो कमजोर रक्तसंचार का कारण है। जिसके कारण बताये गये अंगो से अपशिष्ट पदार्थों को नहीं हटाया जाता और बाद में यही हृदय रोग का कारण बनते है।

हृदय की तेज़ धड़कन (Do you feel your heart is beating fast and hard?)

यह बहुत ही खतरनाक है जो अचानक मृत्यु का कारण हो सकती है। विद्युत तंत्र हृदय की गति को नियंत्रित करता है। तेज़ हृदय की धड़कन रक्त प्रवाह में बाधा पहुंचाती है। जो हृदय रोगी होने का कारण होता है।

हृदय रोग का उपचार – सीने में दर्द (Chest pain hai hriday rog)

सीने के दाहिने ओर असहनीय दर्द हृदयरोगी होने का लक्षण है जो हार्ट अटैक में मह्सूस किया जाता है। इसमें आपको हृदय की जलन, अपच या मांसपेशीयों में खिचाव से भ्रमित नही होना चाहिये।

ह्रदय रोग का इलाज – चक्कर आना (Dizziness hai hriday rog ke lakshan)

छोटी सांसे या सांस लेने में कठिनाई अनुभव करना या आपको चक्कर मह्सूस होना या सीढ़ियों पर चढ़ते समय, थोड़ा काम करने पर हाँफ जाना. कमजोर हृदय के लक्षण है। जब धमनियों से पर्याप्त मात्रा में खून ऑक्सीजन लेकर नहीं जा पाता है तो लम्बी सांसे लेने पड़ती हैं, और यह हृदय की मांसपेशियों में दर्द उत्पन्न करता है।

दिल को स्वस्थ रखने के टिप्स – जबड़े और कान में दर्द (Jaw and ear pain)

जबड़े में दर्द कोरोनरी आर्टरी रोग का गूढ़ संकेत है और आपको हार्ट अटैक के पास लेकर जाता है। एक गहरा दर्द जबड़े से होते हुए कान तक जाता है जहाँ हृदय के क्षतिग्रस्त टिशू दर्द के संकेतों को भेजता हर जगह भेजता है।

Thursday, May 11, 2017

नाश करेगा ये पत्ता, शुगर और मोटापे का

काफी लोग इस उपयोग से लाभान्वित हो रहे हैं ! आप भी इसको उपयोग कर के इसका स्वास्थय लाभ ले सकते हैं.

यह पौधा है अकबन, आक, आकड़ा, मदार का ।

इसके पत्ते के इस्तेमाल से आप सिर्फ 7 दिन से 3 महीने के भीतर शुगर से मुक्त हो सकते हैं और मोटापे से भी मुक्त हो सकते हैं. कई लोगों को तो इसका रिजल्ट सातवें दिन ही मिल जाता है. ऐसा बेहतरीन है ये तो आइये जाने इसके पत्ते का प्रयोग.

इस पौधे की पत्ती को उल्टा (मतलब पत्ते का खुदरा भाग) कर के पैर के तलवे से सटा कर मोजा पहन लें ! सुबह और पूरा दिन लगा रहने दे रात में सोते समय निकाल दें और थोड़ी देर पैर को हवा लगने दें फिर दोबारा दूसरा पत्ता बाँध लीजिये. एक सप्ताह में ही आपका “शुगर” लेवल सामान्य् हो सकता है और हाँ इससे आपका बाहर निकला पेट भी कम हो सकता है. ये पेड़ हर जगह मिलता है और इसकी कई जातियां है आपको जो भी जिस भी जाती का मिले ले लीजिये. और हाँ एक बात पर धयान दें इसका पत्ता तोड़ते समय इसका दूध आँख में ना जाये नहीं तो आप की आँखें खराब हो सकती है. क्यों हैं ना ये बेहतरीन. और इस प्रयोग को करने में कोई खर्चा भी नहीं. तो आज ही करना शुरू करें और फायदा उठायें.

एक बात का ध्यान रखें, कई लोग जो शुगर और मोटापे से परेशान हैं वो अपनी दिन चर्या को बहुत मैनेज रखतें है जैसे सुबह उठ कर सैर करना, खान पान पर ध्यान देना, वो लोग अक्सर ऐसा कोई प्रयोग देख कर ढीले और आलस पाल लेते हैं तो उनसे बिनती है के वो अपनी दिनचर्या को पहले जैसा ही रखें. ऐसा करने से उनको रिजल्ट बहुत जल्दी मिलेगा.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमारे फेसबुक अकाउंट पर और नीचे कमेंट बॉक्स में लिखना ना भूलें.

20 Practical Uses for Coca Cola – Proof That Coke Does Not Belong In The Human Body

Coke is the most valuable brand in history, and “Coca-Cola” is the world’s second-most recognized word after “hello.” However, the beverage itself is an absolute poison to the human metabolism. Coke is very close to the acidity level of battery acid and consequently it can clean surfaces equivalent to and often better than many toxic household cleaners.


It’s cheaper and easier to buy Coke in some third world countries than it is to access clean water. Coke uses “public relations propaganda” to convince consumers and entire nations that it is an “environmental company” when really it is linked to pollution, water shortages, and disease.

 

People who consume soft drinks such as Coke have a 48% increase in heart attack and stroke risk, compared to people who did not drink the sodas at all or did not drink them every day. A study published in the journal Respirology reveals that soft drink consumption is also associated with lung and breathing disorders including asthma and chronic obstructive pulmonary disease (COPD).

 

The carbonation in Coke causes calcium loss in the bones through a 3-stage process:

1.The carbonation irritates the stomach.

2.The stomach “cures” the irritation the only way it knows how. It adds the only antacid at its disposal: calcium. It gets this from the blood.

 

3.The blood, now low on calcium, replenishes its supply from the bones. If it did not do this, muscular and brain function would be severely impaired.

 

But, the story doesn’t end there. Another problem with most Coke is it also contains phosphoric acid (not the same as the carbonation, which is carbon dioxide mixed with the water). Phosphoric acid also causes a draw-down on the body’s store of calcium.

 

So Coke softens your bones (actually, makes them weak and brittle) in 3 ways:

1. Carbonation reduces the calcium in the bones.

2. Phosphoric acid reduces the calcium in the bones.

3. The beverage replaces a calcium-containing alternative, such as milk or water. Milk and water are not excellent calcium sources, but they are sources.

 

Esophageal cancer was very rare two generations ago — now, it’s common. The basic mechanism works as follows:

1. Mechanical damage to cells is a huge risk factor for cancer. It’s why asbestos particles, for example, cause lung cancer.

2. All soft drinks cause acid reflux (stomach acid rising up past the esophageal valve). This is more pronounced when the body is horizontal (as in sleeping), but the sheer volume of Coke and soft drinks consumed in the USA means the acid reflux is well past the danger point. Any time you ingest a gassy drink, you are going to get belching–and acid into the esophagus. How much is too much? The research doesn’t say where the limit is–it only shows that most of us are far, far, far past it.

3. Stomach acid dissolves tissue — that’s its purpose. The stomach lining does not extend into the esophagus, so the lower esophagus gets damaged by acid far more frequently in soft drink users than in non soft drink users. This results in a radical increase in cell mutations, along with a far higher level of free radicals.

 

20 Practical Uses For Coke

Coke acts as an acidic cleaner. The amount of acid in soda is enough to wear away at the enamel of your teeth, making them more susceptible to decay. In tests done on the acidity levels of soda, certain ones were found to have PH levels as low as 2.5. To put that into perspective, consider that battery acid has a pH of 1 and pure water has a pH of 7.

 

To prove Coke does not belong in the human body, here are 20 practical ways you can use Coke as a domestic cleaner:

1. Removes grease stains from clothing and fabric
2. Removes rust; methods include using fabric dipped in Coke, a sponge or even aluminum foil. Also loosens rusty bolts
3. Removes blood stains from clothing and fabric.
4. Cleans oil stains from a garage floor; let the stain soak, hose off.
5. Kills slugs and snails; the acids kills them.
6. Cleans burnt pans; let the pan soak in the Coke, then rinse.
7. Descales a kettle (same method as with burnt pans)
8. Cleans car battery terminals by pouring a small amount of Coke over each one.
9. Cleans your engine; Coke distributors have been using this technique for decades.
10. Makes pennies shine; soaking old pennies in Coke will remove the tarnish.
11. Cleans tile grout; pour onto kitchen floor, leave for a few minutes, wipe up.
12. Dissolves a tooth; Use a sealed container…takes a while but it does work.
13. Removes gum from hair; dip into a small bowl of Coke, leave a few minutes. Gum will wipe off.
14. Removes stains from vitreous china.
15. Got a dirty pool? Adding two 2-liter bottles of Coke clears up rust.
16. You can remove (or fade) dye from hair by pouring diet Coke over it.
17. Remove marker stains from carpet. Applying Coke, scrubbing and then clean with soapy water will remove marker stains.
18. Cleans a toilet; pour around bowl, leave for a while, flush clean.
19. Coke and aluminum foil will bring Chrome to a high shine.
20. Strips paint off metal furniture. Soak a towel in Coke and lay it on the paint surface.

 

Now can you imagine what is does to your stomach lining? 

Who needs the ‘household and cleaning’ section at the hardware store when we have Coke.

 

Have you ever wondered what exactly Coca Cola is?

 

After 10 minutes: The sugar contained in a glass of Cola can cause a devastating “strike” on the body. The cause being the phosphoric acid which inhibits the action of sugar.

 

After 20 minutes: A leap in insulin levels in bloodstream occurs.

 

After 40 minutes: Ingestion of caffeine is finally completed. The eye’s pupils are expanding. Blood pressure rises because the liver disposes more sugar into the bloodstream. The adenosine receptors become blocked thereby preventing drowsiness.

 

After 45 minutes: The body raises production of the dopamine hormone, which stimulates the brain pleasure center. Similar to the reaction Heroin creates.

 

After 1 hour: Phosphoric acid binds calcium, magnesium and zinc in the gastrointestinal tract, which supercharges metabolism. The release of calcium through urine takes place.

 

After more than 1 hour: Diuretic effects of the drink enters in “the game”. The calcium, magnesium and zinc are removed out of the body, which are a part of our bones, as well as sodium. At this time we can become irritable or subdued. The whole quantity of water, contained in a coca cola, is removed through urination.

 

When having a cold bottle of Coke and enjoying its undeniable freshness are we aware of what chemical “cocktail” we are putting into our bodies? The active ingredient in Coca-Cola is orthophosphoric acid. Due to its high acidity, cisterns used for transporting the chemical have to be equipped with special reservoirs designed for highly corrosive materials.

 

Let’s have a look at “the anatomy” of one of the most advertised products of “Coca-Cola Co.” – Coca-Cola Light without caffeine. This drink contains Aqua Carbonated, E150D, E952, E951, E338, E330, Aromas, E211.

 

Aqua Carbonated – this is sparkling water. It stirs gastric secretion, increases the acidity of the gastric juice and provokes flatulency. Filtered tap water is what is primarily used.

 

E150D – this is food coloring obtained through the processing of sugar at specified temperatures, with or without addition of chemical reagents. In the case of coca-cola, ammonium sulfate is added.

 

E952 – Sodium Cyclamate is a sugar substitute. Cyclamate is a synthetic chemical, has a sweet taste, which is 200 times sweeter than sugar, and is used as an artificial sweetener. In 1969 it was banned by FDA, since it, as well as saccharin and aspartame, caused cancer in rats.

 

E950 – Acesulfame Potassium. 200 times sweeter than sugar, containing methyl-ether. It aggravates the operation of the cardiovascular system. Likewise, it contains asparaginic acid which can also cause an excitant effect on our nervous system and in time it can lead to addiction. Acesulfame is badly dissolved and is not recommended for use by children and pregnant women.

 

E951 – Aspartame. A sugar substitute for diabetics and is chemically unstable at elevated temperatures it breaks down into methanol and phenylalanine. Methanol is very dangerous as only 5-10ml can cause destruction of the optic nerve and irreversible blindness. In warm soft drinks, aspartame transforms into formaldehyde which is a very strong carcinogen. Symptoms of aspartame poisoning include: unconsciousness, headaches, fatigue, dizziness, nausea, palpitation, weight gain, irritability, anxiety, memory loss, blurry vision, fainting, joint pains, depression, infertility, hearing loss and more. Aspartame can also provoke the following diseases: brain tumors, MS (Multiple Sclerosis), epilepsy, Graves’ disease, chronic fatigue, Alzheimer’s, diabetes, mental deficiency and tuberculosis. Later, this substance was initially illegal due to its dangers but was again made legal in a suspicious manner.

 

E338 – Orthophosphoric Acid. This can cause irritation of the skin and eyes. It is used for production of phosphoric acid salts of ammonia, sodium, calcium, aluminum and also in organic synthesis for the production of charcoal and film tapes. It is also used in the production of refractory materials, ceramics, glass, fertilizers, synthetic detergents, medicine, metalworking, as well as in the textile and oil industries. It is known that orthophosphoric acid interferes with the absorption of calcium and iron into the body which can cause weakening of bones and osteoporosis. Other side effects are thirst and skin rashes.

 

E330 – Citric Acid. It is widely used in pharmaceutical and food industries. Salts of citric acid (citrates) are used in the food industry as acids, preservatives, stabilizers, and in the medical fields – for preserving blood.

 

Aromas – unknown aromatic additives

 

E211 – Sodium Benzoate. It is used in production of some food products for anti-bacterial and anti-fungal purposes. It is often found in jams, fruit juices and fruit yogurts. It’s not recommended for use by asthmatics and people who are sensitive to aspirin. A study conducted by Peter Piper at the Sheffield University in Britain, found that this compound causes significant damage to DNA. According to Peter, sodium benzoate which is an active component in preservatives, doesn’t destroy DNA, but deactivates it. This can lead to cirrhosis and degenerative diseases like Parkinson’s disease.

 

Coca-Cola is undeniably a very useful product. The key is to use it for purposes that do not include drinking!

लीवर की गर्मी का घरेलू उपचार

दोस्तों लीवर हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग होता है इसके बिना कोई भी काम संभव नही है और तो हमारे सरीर में जितने भी अंग है सब जरुरी है|अगर हमारा लीवर ख़राब हो जाये तो हमारे सरीर में बहुत सी बीमारी आ सकती है साथ ही इसके बिना जीवन संभव नही है इसलिए हम सभी को चाहिए कि लीवर से जुडी कोई भी बीमारी हो तो उसका इलाज हमे समय पर कर लेना चाहिए|आज इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताने जा रहा हू कि लीवर की गर्मी का घरेलू उपचार क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है|

लीवर के बारे में आपको बताये तो इसका काम होता है सरीर से बेकार की चीजों को बाहर निकलना, खाना पचाना, इम्यून सिस्टम स्ट्रोंग बनाना और सरीर को सकती प्रदान करना|इसलिए हमे अपने लीवर का ध्यान जरुर रखना चाहिए|लीवर से जुडी बहुत बीमारी हो सकती है और इसके बहुत से प्रकार है और लक्षण है साथ ही आज हम जानेगे की लीवर डैमेज होने के कारण क्या है|तो आइये हम जानते है|

लीवर की बीमारी –

पीलियालीवर कैंसरहेपेटाइटिससुजनफैटी लीवरलीवर की गर्मी

लीवर ख़राब होने के कारण –

नशा अधिक करने सेधुम्रपान करने सेतली भुनी चीज़े खाने सेदवाओ के इस्तेमाल सेपेट खराब होने सेअधिक कब्ज होने से

लीवर ख़राब होने के लक्षण –

• पेट में सूजन

• मुंह से दर्गंध

• पाचन तंत्र खराब होना

• पेशाब पीली होना

• आँखे पीली होना

• चेहरे पर पीलापन


लीवर की गर्मी का घरेलू उपचार –

पपीता का सेवन – दोस्तों पपीते में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है|इसका सेवन करने से हमार पेट स्वस्थ रहता है साथ ही लीवर भी सही से काम करता है|अगर किसी के लीवर की गर्मी हो तो ऐसे में अगर पपीते का सेवन नियमित रूप से किया जाये तो फायदा मिलेगा|

पालक और गाजर – अगर किसी के लीवर में गर्मी और सूजन की समस्या हो तो ऐसे में आपको घरेलू उपाय बताये आप पालक और गाजर के जूस को मिलाकर नियमित रूप से सेवन किया जाये तो इससे छुटकारा मिल सकता है इससे आपके सरीर की सभी बीमारी दूर हो जाएगी|

प्याज़ – प्याज़ में पाए जाने वाले तत्व हमारे सरीर के बिषादु को दूर करने में मदद करते है अगर प्याज़ का सेवन किया जाये तो इससे बचा जा सकता है|हम सभी को नियमित रूप से प्याज़ का सेवन अपने खाने में शलाद के रूप में करना चाहिए|

निम्बू – अगर किसी के लीवर की गर्मी हो तो ऐसे में अगर आप निम्बू के रश में सेंधा नमक और पानी के साथ सेवन करे तो छुटकारा मिल सकता है|

आंवला – दोस्तों आपको बताये अगर किसी को लीवर की बिंरी हो तो ऐसे में अगर आवले के रश का सेवन किया जाये तो बहुत फायदा होगा और आपको विश्वास के साथ कह सकता हु की बहुत जल्दी लाभ होगा|

हल्दी – हल्दी में पाए जाने वाले गुण हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है अगर किसी को लीवर की बीमारी हो तो आपको बताये रात को सोते समय अगर दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर सेवन किया जाये तो बहुत जल्द आपको लाभ मिलेगा|

सेब – दोस्तों सेब के बारे में सभी जानते है और इस्तेमाल भी करते है लेकिन शायद आपको न पता हो कि सेब का सिरका हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है अगर किसी को लीवर की कोई भी बीमारी हो तो ऐसे में आपको बहुत आसान उपचार बताये|रोग अगर आप सेब के सिरके का सेवन करे तो लाभ मिलेगा इसे आप चाहे तो शहद के साथ मिलाकर सेवन कर सकते है|

मुलेठी – लीवर की गर्मी का एक बहुत अच्छा घरेलू उपचार आपको बताये अगर आप मुलेठी को पीसकर उसे पानी में मिलाकर पका ले|अब ठंडा होने पर इसे छानकर इसके पानी का सेवन करे ऐसा करने से बहुत जल्दी आपको फायदा मिलेगा|

छाछ – अगर किसी के लीवर में कोई परेशानी हो या पेट में कोई दिक्कत हो तो ऐसे में रोज दोपहर के समय आप मठा का सेवन करे और इसमें आप जीरा, काली मिर्च, नमक और हींग मिलाकर सेवन कर सकते है इससे बहुत फायदा मिलेगा|

लौकी का सेवन करे – दोस्तों लौकी हमारे पेट और लीवर के लिए बहुत लाभकारी होता है अगर इसका इस्तेमाल हम खाने में नियमित रूप से करे तो पेट की बीमारी से बचा जा सकता है|अगर किसी को लीवर की गर्मी से परेशानी हो तो आपको बताये अगर आप रेगुलर लौकी का सेवन करे तो इससे निजाद मिल सकता है|

दोस्तों हम सभी जानते है अगर हमारा पेट सही सही रहता है और लीवर सही से काम करता है तो हमारा सरीर स्वस्थ रहता है और कोई बीमारी नही होती है|मेरे द्वारा बताये गए घरेलू उपाय को फॉलो करेगे तो लाभ होगा और भी बहुत से घरेलू नुस्खे है जिससे हम अपने लीवर को स्वस्थ रख सकते है आइये जानते है|

गर्मी के मौसम में अगर हम अच्छे से पानी का सेवन करे तो सभी बीमारी से निजाद मिल सकता है आपको बताये अगर पानी कमी सरीर में हो जाती है तो साडी बीमारी पनपने लगती है इसलिए चाहिए कि पानी का इस्तेमाल अधिक से अधिक करे|जामुन के मौसम में अधिक से अधिक जामुन का सेवन करना चाहिए|इसके इस्तेमाल से हमारा लीवर सही रहता है|हमे अधिक से अधिक सब्जी का सेवन करना चाहिए और हरी सब्जी का इस्तेमाल करना चाहिए और पत्तेदार सब्जी भी खानी चाहिए|लस्सी का सेवन हमे खूब करना चाहिए और जहा तक हो सके मट्ठे का सेवन अधिक करना चाहिए|रात को सोते समय दूध में हल्दी और घी मिलाकर सेवन करे बहुत फायदा मिलेगा और मै बताऊ आपका पेट सही रहेगा साथ ही लीवर भी स्वस्थ रहेगा|

लीवर हमारे सरीर का बहुत जरुरी भाग और अंग होता है अगर ये स्वस्थ नही रहता हो हमारा सरीर अस्वस्थ रहता है इसलिए हमे अपने सरीर का विशेष ध्यान रखना चाहिए|अब मै समझ सकता हू की आ[ सभी को मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा और मेरे द्वारा बताये गए तरीको और उपायों को फॉलो करेगे तो बहुत लाभ मिलेगा!