Saturday, September 2, 2017

श्वेत प्रदर सफ़ेद पानी Leukorrhea की जानकारी और घरेलु उपचार – सभी स्त्रियों के लिए रामबाण

सफ़ेद पानी जानकारी
श्वेत प्रदर (सफेद पानी, ल्युकोरीया) महिलाओ की विशेष बीमारी हैं ,जिसमे औरतो के योनी में सफेद पानी निकला करता हैं, जो कई दिनो तक या कई महीनो तक जारी रहता हैं। इस से योनी में खुजली और जलन होती हैं, और ये बहुत बदबुदार होता हैं। इस से महिलाये निर्बल उदास परेशान और भरी जवानी में बूढी नज़र आने लगती हैं । ऐसे में जानिए इन घरेलु नुस्खों को, जिनको अपना कर आप इस बीमारी से मुक्ति पा सकती हैं।सफ़ेद पानी कारण

बहुत ज़्यादा आलसी जीवन, उत्तेजक पदार्थो का अधिक सेवन जैसे मांस, मछ्ली अंडा, शराब , चाय-काफी, कामोतेज़क और अशलील साहित्य, अत्यधिक सह्वास, सम्भोग में उल्टे आसनो का प्रयोग करना, सम्भोग काल में अत्यधिक घर्षण युक्त आघात, रोगग्रस्त पुरुष के साथ सहवास, गर्भ निरोधन गोलियो का ज़्यादा सेवन इत्यादि। बार-बार गर्भपात कराना भी एक प्रमुख कारण है।

सफ़ेद पानी में क्या खाये क्या ना खाये ।

क्या खाये :- हरी सब्जिया , फल जसे केले, पके मीठे अंगूर, सेब, फालसा, नारंगी, अनार, आंवला, पपीता, चीकू, मौसमी आदि , पुराने गेहु की रोटी, सिंघाडे का आटा, पुराने चावल, चावल का मांड, दलिया, देसी गाय का दूध, घी, छाछ, मक्खन, अरहर, मूंग की दाल, कच्चे केले की सब्जी।

सफ़ेद पानी मे क्या ना खाये : –
तेज मिर्च मसाले दार, तेल मे तले पदार्थ, गुड, खटाई, अरबी, बैंगन, अधिक सह्वास ।

सफ़ेद पानी के लिए घरेलु नुस्खे
१. केला और घी : –
एक पका हुआ केला छील कर 6 ग्राम गाय के शुध देसी घी के साथ रोज़् सुबह और शाम को खाये, 8 से 15 दिन के अंदर ये सम्स्या स्मापत हो जायेगी, यदि केला और घी ठंडा असर करे तो 4-6 बूंदे शहद मिला ले, मगर ध्यान रहे शहद और घी समान मात्रा मे कभी ना मिलाये अन्यथा ये विष तुल्य हैं ।

२. चावलो का मांड : –
आधी कटोरी चावल पानी मे उबाल ले और इस पानी को जो ना ज़्यादा ग़ाढा हो और ना ज़्यादा पतला, हर रोज़ शाम को 5-6 बजे खाना खाने से 2 घंटे पह्ले ले और ध्यान रहे इस के 1-2 घंटे पह्ले और बाद मे कुछ ना खाये ना पिये, ये इस रोग का सदियो पुराना सफल उप्चार हैं ।

३. आंवला  : –
1. सूखे आंवले और मिश्री को अलग अलग बारीक पीसकर मिला ले और सुबह शाम खाली पेट 1-1 चम्मच ले, सिर्फ 10-15 दिन लेने से ही ये रोग सही हो जायेगा। 2. आंवला पिसा एक चम्मच 2 – 3 चम्मच शहद रोज दिन में एक बार खायें। 30दिनों तक खटाई से परहेज करें। 3. आंवले का रस व शहद लगातार एक माह तक लें। श्वेत प्रदर ठीक होगा। आंवला में विटामिन सी होने से आपकी त्वचा ग्लो भी करेगी। 4. हरे आंवले को पीसकर इसको जौ के आटे में गूंथ कर इसकी रोटी कम से कम एक महीना खाने से ये रोग नष्ट होता हैं। कुल मिला कर ये कह सकते हैं के आंवला प्रदर रोग में रामबाण की तरह हैं। चाहे आप इसकी सब्जी खाए, मुरब्बा खाए, चटनी खाए।  मगर औरतो को ये नियमित सेवन करना चाहिए। 

4. अशोक की छाल :-
श्वेत प्रदर में अशोक की छाल का चूर्ण और मिश्री समान मात्रा में मिलाकर गाय के दूध के साथ 1-1 चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार कुछ हफ्ते तक सेवन करते रहने से श्वेत प्रदर नष्ट हो जाता है। खूनी प्रदर में अशोक की छाल, सफेद जीरा, दालचीनी और इलायची के बीज को उबालकर काढ़ा तैयार करें और छानकर दिन में 3 बार सेवन करें।

5. नागकेशर :-
नागकेशर को 3 ग्राम की मात्रा में छाछ के साथ पीने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) की बीमारी से छुटकारा मिल जाता है।

6. गुलाब के फूल :-
गुलाब के फूलों को छाया में अच्छी तरह से सुखा लें, फिर इसे बारीक पीसकर बने पाउडर को लगभग 3 से 5 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह और शाम दूध के साथ लेने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) से छुटकारा मिलता है।

7. मुलहठी :-
मुलहठी को पीसकर चूर्ण बना लें, फिर इसी चूर्ण को 1 ग्राम की मात्रा में लेकर पानी के साथ सुबह-शाम पीने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) की बीमारी नष्ट हो जाती है।

8. बड़ी इलायची और माजूफल :-
बड़ी इलायची और माजूफल को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह पीसकर समान मात्रा में मिश्री को मिलाकर चूर्ण बना लें, फिर इसी चूर्ण को 2-2 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह-शाम को लेने से स्त्रियों को होने वाले श्वेत प्रदर की बीमारी से छुटकारा मिलता है।

9. जीरा और मिश्री :-
जीरा और मिश्री को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बनाकर रख लें, फिर इस चूर्ण को चावल के धोवन के साथ प्रयोग करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ मिलता है।

10. सेंके हुए चने :-
सेंके हुए चने पीसकर उसमें खांड मिलाकर खाएं। ऊपर से दूध में देशी घी मिलाकर पीयें, इससे श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) गिरना बंद हो जाता है।

11. जामुन की छाल या गुठली :-
छाया में सुखाई जामुन की छाल का चूर्ण या जामुन की गुठली का चूर्ण 1 चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार पानी के साथ कुछ दिन तक रोज खाने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ होता है।

12. फिटकरी :-
चौथाई चम्मच पिसी हुई फिटकरी पानी से रोजाना 3 बार फंकी लेने से दोनों प्रकार के प्रदर रोग ठीक हो जाते हैं। फिटकरी पानी में मिलाकर योनि को गहराई तक सुबह-शाम धोएं और पिचकारी की सहायता से साफ करें। ककड़ी के बीजों का गर्भ 10 ग्राम और सफेद कमल की कलियां 10 ग्राम पीसकर उसमें जीरा और शक्कर मिलाकर 7 दिनों तक सेवन करने से स्त्रियों का श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) रोग मिटता है।

13. गाजर, पालक, गोभी और चुकन्दर के रस
गाजर, पालक, गोभी और चुकन्दर के रसको पीने से स्त्रियों के गर्भाशय की सूजन समाप्त हो जाती है और श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) रोग भी ठीक हो जाता है।

14. गूलर :-
रोजाना दिन में 3-4 बार गूलर के पके हुए फल 1-1 करके सेवन करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) के रोग में लाभ मिलता है मासिक-धर्म में खून ज्यादा जाने में पांच पके हुए गूलरों पर चीनी डालकर रोजाना खाने से लाभ मिलता है। गूलर का रस 5 से 10 ग्राम मिश्री के साथ मिलाकर महिलाओं को नाभि के निचले हिस्से में पूरे पेट पर लेप करने से महिलाओं के श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) के रोग में आराम आता है। 1 किलो कच्चे गूलर लेकर इसके 3 भाग कर लें। एक भाग कच्चे गूलर उबाल लें। उनको पीसकर एक चम्मच सरसों के तेल में फ्राई कर लें तथा उसकी रोटी बना लें। रात को सोते समय रोटी को नाभि के ऊपर रखकर कपड़ा बांध लें। इस प्रकार शेष 2 भाग दो दिन तक और बांधने से श्वेत प्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ होता है।

15. नीम और बबूल :-
नीम की छाल और बबूल की छाल को समान मात्रा में मोटा-मोटा कूटकर, इसके चौथाई भाग का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम को सेवन करने से श्वेतप्रदर में लाभ मिलता है। रक्तप्रदर (खूनी प्रदर) पर 10 ग्राम नीम की छाल के साथ समान मात्रा को पीसकर 2 चम्मच शहद को मिलाकर एक दिन में 3 बार खुराक के रूप में पिलायें।

16. बबूल की छाल :-
बबूल की 10 ग्राम छाल को 400 मिलीलीटर पानी में उबालें, जब यह 100 मिलीलीटर शेष बचे तो इस काढ़े को 2-2 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम पीने से और इस काढ़े में थोड़ी-सी फिटकरी मिलाकर योनि में पिचकारी देने से योनिमार्ग शुद्ध होकर निरोगी बनेगा और योनि सशक्त पेशियों वाली और तंग होगी। बबूल की 10 ग्राम छाल को लेकर उसे 100 मिलीलीटर पानी में रात भर भिगोकर उस पानी को उबालें, जब पानी आधा रह जाए तो उसे छानकर बोतल में भर लें। लघुशंका के बाद इस पानी से योनि को धोने से प्रदर दूर होता है एवं योनि टाईट हो जाती है।

17. मेथी :-
मेथी के चूर्ण के पानी में भीगे हुए कपड़े को योनि में रखने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) नष्ट होता है। रात को 4 चम्मच पिसी हुई दाना मेथी को सफेद और साफ भीगे हुए पतले कपड़े में बांधकर पोटली बनाकर अन्दर जननेन्द्रिय में रखकर सोयें। पोटली को साफ और मजबूत लम्बे धागे से बांधे जिससे वह योनि से बाहर निकाली जा सके। लगभग 4 घंटे बाद या जब भी किसी तरह का कष्ट हो, पोटली बाहर निकाल लें। इससे श्वेतप्रदर ठीक हो जाता है और आराम मिलता है। मेथी-पाक या मेथी-लड्डू खाने से श्वेतप्रदर से छुटकारा मिल जाता है, शरीर हष्ट-पुष्ट बना रहता है। इससे गर्भाशय की गन्दगी को बाहर निकलने में सहायता मिलती है। गर्भाशय कमजोर होने पर योनि से पानी की तरह पतला स्राव होता है। गुड़ व मेथी का चूर्ण 1-1 चम्मच मिलाकर कुछ दिनों तक खाने से प्रदर बंद हो जाता है।

18. पीपल :-
पीपल के पत्ते तोड़ कर इसमें से बहने वाला दूध की 10 से 12 बूंदे बताशे में डाल कर एक महीने तक नियमित सुबह खाली पेट खाए। और ऊपर से गाय का गर्म दूध पिए। ये प्रयोग सुबह और शाम दोनों समय करे। एक महीने में समस्या समाप्त होगी।

एक्सरसाइज़ या डायट प्लान के बावजूद अगर आपका वजन कम नहीं हो रहा है, तो होम्योपैथी भी ट्राई करें!

वजन घटाने के लिए होम्योपैथी इलाज

तमाम एक्सरसाइज़ या डायट प्लान के बावजूद भी अगर आपका वजन कम नहीं हो रहा है, तो आप होम्योपैथी भी ट्राई कर सकते हैं। यूरोप और दक्षिण एशिया में वजन घटाने के लिए कई सालों से होम्योपैथी का सहारा लिया जा रहा है।


मुंबई स्थित इम्पीरियल क्लीनिक के निर्देशक और होमियोपैथ डॉक्टर श्रीपद खेड़ेकर के अनुसार, वास्तव में वजन कम करने के लिए होम्योपैथी कोई चमत्कार इलाज नहीं है, लेकिन इसके लिए सही खान-पान और व्यायाम ज़रूरी है। वजन घटाने के लिए होम्योपैथिक उपचार संवैधानिक है और इसके लिए मरीज़ की केस ऑफ़ हिस्ट्री और उचित मूल्यांकन बहुत ज़रूरी है।

होम्योपैथी ही क्यों
आमतौर पर चिकित्सक सिर्फ लक्षणों की पहचान के आधार पर अन्य परंपरागत दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन होम्योपैथी में मोटापे के लिए गड़बड़ी का पता लगाने के लिए केस हिस्ट्री और फैमिली हिस्ट्री की जरूरत होती है। डॉक्टर के अनुसार, चिकित्सक होम्योपैथी के इलाज के दौरान मरीज से उसके खानपान, जीवनशैली संबंधी आदतों और अन्य स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पूछ सकते हैं। अधिक मात्रा में खाना, खाने में वसा का अधिक उपयोग और शरीर में वसा को आसानी से पचाना आदि सभी आदतें आनुवंशिक रूप से प्रभावित हो सकती हैं। किसी व्यक्ति का फूडी होना और मोटापे से संबंधित परिस्थिति भी आनुवंशिक हो सकती है।

होम्योपैथी वजन घटाने के लिए कैसे काम करता है?
होम्योपैथिक उपचार पौधों के रस, जड़ी बूटियों और अन्य प्राकृतिक पदार्थ से तैयार किये जाते हैं। इसलिए वजन घटाने की गोलियाँ या उपचार के दौरान इनका शरीर पर किसी भी तरह का साइड इफ़ेक्ट नहीं पड़ता है। डॉक्टर के अनुसार, होम्योपैथी पाचन संबंधी विकार को दूर करने, चयापचय (metabolism) में सुधार लाने और मलत्याग (elimination) में मदद करने में सहायक है। वजन कम करने के लिए इन तीनों चीजों का सही होना बहुत ज़रूरी है। चिकित्सक रोगी में लक्षणों के पहचान करने के बाद ही दवाओं की सलाह देता है। दूसरी दवाएं पोषक तत्वों के अवशोषण को प्रतिबंधित करके आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देती हैं लेकिन होम्योपैथी दवाएं वजन बढ़ने के लक्षणों का इलाज करती हैं। डॉक्टर के अनुसार, होम्योपैथी एक जादू नहीं है। वजन कम करने के लिए आपको उचित आहार और व्यायाम की भी जरूरत होती है। होम्योपैथिक उपचार बहुत ज्यादा जरूरत पर ही लेना चाहिए।

यह हैं होम्योपैथिक दवाएं

कैल्केरिया कार्बोनिका (Calcarea Carbonica)- यह उन लोगों को दी जाती है, जो मोटापे से ग्रस्त है, पेट की चर्बी अधिक है, चयापचय कमजोर है, माथे से पसीना बहता है, अपच और कब्ज से पीड़ित है और जिसे भूख को नियंत्रित करने में कठिनाई होती है। यह दवा अंडरलाइनिंग थायराइड से पीड़ित लोगों को भी दी जाती है।

नेट्रम म्यूर (Natrum Mur)- यह दवा उन लोगों को दी जाती है, जिनकी जांघों (thighs) और नितंबों (buttocks) जैसे क्षेत्रों में अधिक वजन होता है। ऐसे लोग जिन्हें धुप बर्दाश्त नहीं, खून की कमी है और वजन होने के साथ-साथ अवसाद से ग्रस्त हैं, उन्हें भी यह दवा जी सकती है।

लाइकोपोडियम (Lycopodium)- पेट फूलना और कब्ज जैसी समस्याओं से पीड़ित और जांघों व नितंबों में अत्यधिक वजन वाले लोगों को इसकी सलाह दी जाती है। ऐसे लोग जिन्हें मीठे से ज्यादा प्यार है और वो मीठा क्षमता से ज्यादा खाते हैं, उन्हें भी ये दवा दी जा सकती है।

नक्स वोमिका (Nux Vomica)- ये उपाय ऐसे लोगों के लिए है, जिनके शरीर में खराब जीवनशैली के चलते अधिक वसा जमा हो गया है। ऐसे लोग आमतौर पर मसालेदार और वसायुक्त खाद्य पदार्थों के अलावा कॉफी और मादक पेय का ज्यादा सेवन करते हैं। इससे उन्हें कब्ज़ जैसी समस्या हो जाती है।

एंटीमोनियम क्रूडम (Antimonium Crudum)- यह दवा आमतौर पर बहुत मोटे बच्चों को दी जाती है। ऐसी बच्चों को भी जिनमें ज्यादा चिड़चिड़ापन और गुस्सा होता है। इसके अलावा ऐसे बच्चों को जिन्हें दस्त और कब्ज की समस्या है। ऐसे बच्चे ज्यादातर अचार या अन्य मसालेदार व्यंजन पसंद करते हैं। ऐसे लक्षणों को दबाने के लिए इस दवा से फायदा हो सकता है।

उपरोक्त दवाइयां डॉक्टर परामर्श के साथ ही शुरू करें। वैसे तो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में कोई साइड इफेक्ट का खतरा नहीं होता, परन्तु डॉक्टर परामर्श से आप को बेहतर परिणाम मिलेंगे और निराश नहीं होना ​पड़ेगा।

Friday, September 1, 2017

ये ज़हर आपकी हड्डियों को गला देगा, फिर भी आप इसे रोज़ पीते हैं ??

नई दिल्लीः कोका कोला के टेस्ट से तो हर कोई जानता होगा. आज के लाइफ स्टाइल में कोल्ड ड्रिंक ने ऐसी जगह बना ली है कि कोई भी इससे दूर नहीं रह सकता. लेकिन एक खबर ने पूरी दुनिया में कोका कोला को लेकर खलबली मचा दी है।दी रेनिगेड फार्मासिस्ट' नाम से ब्लॉग चलाने वाले ब्रिटेन के पूर्व फार्मासिस्ट नीरज नाइक ने कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद शरीर के अंदर होने वाले प्रभावों को सबके सामने लाया है. अब इस खबर के बाद से पूरी दुनिया ने कोका कोला पर बने उनके ब्लॉग को सार्वजिनक किया है. जिसके कारण सोशल साइट्स पर ये फिलहाल ट्रैंडिंग टॉपिक में बदला हुआ है.

नीरज नाइक ने एक ग्राफिक के माध्यम से बताया कि कैसे ये ड्रिंक्स शरीर से जरूरी खनिज तत्व बाहर कर देते हैं और इंसान मानसिक और शारीरिक रूप से बदलने लगता है. उन्होंने एक कैन कोक के सेवन से अगले एक घंटे में होने वाले प्रभाव के बारे में बारी बारी से लिखा -

पहले 10 मिनट -  जब आप एक केन कोक पीते हैं तभी आपके शरीर में 10 चम्मच शुगर एकसाथ जाती है. ये मात्रा 24 घंटे में लिए गए शुगर के बराबार होती है. अचानक इतना मीठा खाने से आपको उलटी भी हो सकती है लेकिन इसमें मिले फॉस्फोरिक एसिड के कारण ऐसा नहीं होता. वो इसका टेस्ट बदल देता है।

20 मिनट बाद - पीने के 20 मिनट बाद ही पीने वाले की ब्लड शुगर एकदम से बढ़ जाती है. जिसके कारण शरीर से इंसुलिन तेजी से निकलता है. शरीर का लिवर इस पर प्रतिक्रिया करता है और इसे फैट में बदलने लगता है।

40 मिनट बाद- अब पीने वालों के शरीर में कैफीन की काफी मात्रा चली जाती है. दूसरी तरफ ब्लड प्रेशर भी बढने लगता है. इसे देखते हुए आपका लिवर खून में और शुगर भेजता है. मस्तिष्क में खून जाना कम होता है जिसके बाद झपकी आनी शुरु हो जाती है।

45 मिनट बाद - इतने समय बाद आपके शरीर को हिरोइन (मादक पदार्थ) लेने जैसा लगने लगता है. शरीर डोपामाइन का उत्पादन बढ़ा देता है. इससे मस्तिष्क का खुशी देने वाला हिस्सा सक्रिय हो जाता है।

50 मिनट बाद-

मैग्नीशियम, फॉस्फोरिक एसिड, कैल्शियम और जस्ता भोजन को पाचन में चलें जाते हैं। यह शक्कर और कृत्रिम मिठास की उच्च मात्रा से संबंधित है जो इसके अलावा मूत्र के माध्यम से कैल्शियम स्राव को सीमित करता है।

60 मिनट बाद- कोक पीने के एक घंटे के बाद तीन प्रक्रिया होती है -

1- फास्फोरिक एसिड आपके शरीर के निचले इंटेस्टाईन में कैल्शियम,मैग्निशियम और जिंक को इकट्ठा करता है. इससे मेटाबोलिज्म बढ़ता है. शुगर और अन्य आर्टिफिशियल स्वीटनर्स की बढ़ी मात्रा के कारण मेटाबोलिज्म और बढ़ता है. इसके बाद लोग यूरीन के लिए जाते हैं जिसमें कैल्सियम बाहर निकलता है.

2- कैफीन की तरल करने वाला गुण अपना असर दिखाना शुरु करता है और आप बार बार पेशाव के लिए जाते हैं. जिससे शरीर से कैल्शियम, मैग्निशियम, जिंक, सोडियम और पानी बाहर चला जाता है जो वास्तव में आपकी हड्डियों में जाना था.
 

3- जैसे ही यह प्रक्रिया होती है मीठेपन का अहसास बढ़ जाता है. आप चिड़चिड़े और आलसी हो जाते हैं. कोक में वास्तव में मौजूद पानी यूरिन के जरिए बाहर निकल जाता है. इस तरह कोक पीने से आपके शरीर में हड्डियों और दांतों के लिए आवश्यक खनिज शरीर से बाहर निकल जाते हैं.
 

वहीं दूसरी तरफ कोका कोला के अधिकारियों ने इस बात को खारिज करते हुए कहा है कि ''हमे चाहने वाले पिछले 129 साल से इसे पी रहे हैं उन्हें कोई तकलीफ नहीं है. ये उसी तरह सेफ है जैसे दूसरे अन्य पेय पदार्थ.''

Thursday, August 31, 2017

Asa Diet Plan जापानी तरीका वजन घटाने का, और भी हैं फायदे

वजन घटाने के लिए सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी और केले से करें। इस डाइट को जापान में असा (Asa) डाइट के नाम से भी जाना जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे वजन तेजी से कम होता है और यह साइंटिफिक प्रूव्ड तरीका है।इस कारण से वजन होता है कम

एक्सपर्ट्स के मुताबिक गुनगुना पानी पीने से बॉडी का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। मेटाबॉलिज्म बढ़ने का मतलब है फैट बर्न करने की पॉवर बढ़ना जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। केले खाने से बॉडी को भरपूर एनर्जी मिलती है और पेट भरा महसूस होता है। इससे शरीर को कुछ और खाने की इच्छा कम होती है। जब व्यक्ति कम खाएगा तो उससे वजन कंट्रोल में रहेगा।

कैसे यूज करना है यह तरीका? (How to use Banana For Weight Loss)
सुबह उठते साथ ही एक गिलास गुनगुना पानी पीना है। उसके आधे घंटे बाद दो केले खाने हैं (केले की संख्या वन प्लस या माइनस कर सकते हैं।) इस डाइट को जापान में असा (Asa) डाइट के नाम से भी जाना जाता है। यह तरीका हितोशी और सुमिको नाम के दो जापानियों ने ईजाद किया था। आज वजन कम करने के लिए जापान में यह सबसे पापुलर तरीका है।

आयुर्वेद के अनुसार रोज सुबह गुनगुने पानी पीने के कुछ देर बाद केला खाने से आपको वजन घटाने के साथ-साथ अन्य फायदे भी मिलते है ।

आइए जानते है अन्य फायदे  (Other Health Benefits of Banana with Hot Water)-

पेट की प्रॉब्लम – गर्म पानी पीने के बाद केला खाएंगे, तो पेट अच्छी तरह साफ़ होगा और डाइजेशन सुधरेगा। इससे कब्ज़, एसिडिटी और गैस की प्रॉब्लम होगी।

हेल्दी स्किन – गर्म पानी पीने से बॉडी के टॉक्सिन्स बाहर निकालेंगे। केले से विटामिन B6 और C भरपूर मिलेंगे। यह कॉम्बिनेशन स्किन का ग्लो बढ़ाने में मदद करेगा।

किडनी – गर्म पानी पीने से बॉडी के टॉक्सिन्स बाहर निकलेंगे। केले से पर्याप्त पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन B6 और C जैसे न्यूट्रिएंट्स मिलेंगे। इससे किडनी डिज़ीज़ का खतरा टलेगा।

खून की कमी – गर्म पानी से बॉडी वेस्ट बाहर निकालने में मदद मिलेगी और ब्लड प्यूरीफाई होगा। केले में मौजूद डायटरी फाइबर्स ब्लड में हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाएंगे। इससे एनीमिया की प्रॉब्लम दूर होगी।

हेल्दी हार्ट – रेग्युलर गर्म पानी और केले का कॉम्बिनेशन लेने से बॉडी का कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल होगा। इससे हार्ट हेल्दी रहेगा और हार्ट डिज़ीज़ का खतरा टलेगा।

ब्लड प्रेशर – गर्म पानी और केले का कॉम्बिनेशन लेने से बॉडी में सोडियम लेवल बैलेन्स होगा। इससे BP कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

इम्यूनिटी – गर्म पानी और केले का कॉम्बिनेशन लेने से बॉडी की इम्युनिटी बढ़ेगी। इससे इंफेक्शन का खतरा टलेगा और बीमारियों से बचाव होगा।

हेल्दी हेयर-  गर्म पानी और केले का कॉम्बिनेशन लेने से बालों की जड़े मजबूत होंगी। इससे बाल घने और लंबे बनाने में मदद मिलेगी।

प्याज के दो टुकड़ों को गर्दन पर रगड़ने से करे थाइराइड का जड़ से सफाया

प्याज​ के दो गोल टुकड़े को गर्दन के दोनों तरफ रगड़ने से थाइराइड का जड़ से सफाया, ये है वैज्ञानिक दावा, जरूर पढ़े और शेयर करे। लाल प्याज से थाइराइड का चमत्कारिक उपचार रूस के एक प्रसिद्ध चिकित्सक का दावा है

थायराइड की समस्या आजकल एक गंभीर समस्या बनी हुई है। थायराइड मानव शरीर मे पाए जाने वाले एंडोक्राइन ग्लैंड में से एक है। थाइराइड गर्दन के सामने और स्वर तंत्र के दोनों तरफ होती है। यह थाइराक्सिन नामक हार्मोन बनाती है जिससे शरीर के ऊर्जा क्षय, प्रोटीन उत्पादन एवं अन्य हार्मोन के प्रति होने वाली संवेदनशीलता नियंत्रित होती है। थायराइड तितली के आकार की होती है। थायराइड दो तरह का होता है। हाइपरथायराइडिज्म और हाइपोथायराइड। पुरूषों में आजकल थायराइड की दिक्कत बढ़ती जा रही है। थायराइड में वजन अचानक से बढ़ जाता है या कभी अचानक से कम हो जाता है। इस रोग में काफी दिक्कत होती है।

थायराइड को साइलेंट किलर माना जाता है, क्योंकि इसके लक्षण व्यक्ति को धीरे-धीरे पता चलते हैं और जब इस बीमारी का निदान होता है तब तक देर हो चुकी होती है। इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी से इसकी शुरुआत होती है लेकिन ज्यादातर चिकित्सक एंटी बॉडी टेस्ट नहीं करते हैं जिससे ऑटो-इम्युनिटी दिखाई देती है।

आज कल की भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में ये समस्या आम सी हो गयी हैं, और अलोपथी में इसका कोई इलाज भी नहीं हैं, बस जीवन भर दवाई लेते रहो, और आराम कोई नहीं।

जुकाम होना : थाइराइड होने पर आदमी को जुकाम होने लगता है। यह नार्मल जुकाम से अलग होता है और ठीक नहीं होता है।

डिप्रेशन : थाइराइड की समस्या होने पर आदमी हमेशा डिप्रेशन में रहने लगता है। उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता है, दिमाग की सोचने और समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है। याद्दाश्त भी  कमजोर हो जाती है।

बाल झड़ना : थाइराइड होने पर आदमी के बाल झड़ने लगते हैं तथा गंजापन होने लगता है। साथ ही साथ उसके भौहों के बाल भी झड़ने लगते है।

थायराइड आखिर क्यो होता है क्या कारण हो सकते है।

जब तनाव का स्तर बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा असर हमारी थायरायड ग्रंथि पर पड़ता है। यह ग्रंथि हार्मोन के स्राव को बढ़ा देती है।

यदि आप के परिवार में किसी को थायराइड की समस्या है तो आपको थायराइड होने की संभावना ज्यादा रहती है। यह थायराइड का सबसे अहम कारण है।
कई बार कुछ दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव भी थायराइड की वजह होते हैं।

ग्रेव्स रोग थायराइड का सबसे बड़ा कारण है। इसमें थायरायड ग्रंथि से थायरायड हार्मोन का स्राव बहुत अधिक बढ़ जाता है। ग्रेव्स रोग ज्यादातर 20 और 40 की उम्र के बीच की महिलाओं को प्रभावित करता है, क्योंकि ग्रेव्स रोग आनुवंशिक कारकों से संबंधित वंशानुगत विकार है, इसलिए थाइराइड रोग एक ही परिवार में कई लोगों को प्रभावित कर सकता है।
थायराइड की समस्या पिट्यूटरी ग्रंथि के कारण भी होती है क्यों कि यह थायरायड ग्रंथि हार्मोन को उत्पादन करने के संकेत नहीं दे पाती।

थायरायडिस- यह सिर्फ एक बढ़ा हुआ थायराइड ग्रंथि (घेंघा) है, जिसमें थायराइड हार्मोन बनाने की क्षमता कम हो जाती है।

भोजन में आयोडीन की कमी या ज्यादा इस्तेमाल भी थायराइड की समस्या पैदा करता है।

इसोफ्लावोन गहन सोया प्रोटीन, कैप्सूल, और पाउडर के रूप में सोया उत्पादों का जरूरत से ज्यादा प्रयोग भी थायराइड होने के कारण हो सकते है।

सिर, गर्दन और चेस्ट की विकिरण थैरेपी के कारण या टोंसिल्स, लिम्फ नोड्स, थाइमस ग्रंथि की समस्या या मुंहासे के लिए विकिरण उपचार के कारण।
रजोनिवृत्ति भी थायराइड का कारण है क्योंकि रजोनिवृत्ति के समय एक महिला में कई प्रकार के हार्मोनल परिवर्तन होते है। जो कई बार थायराइड की वजह बनती है।

थायराइड का अगला कारण है गर्भावस्था, जिसमें प्रसवोत्तर अवधि भी शामिल है। गर्भावस्था एक स्त्री के जीवन में ऐसा समय होता है जब उसके पूरे शरीर में बड़े पैमाने पर परिवर्तन होता है, और वह तनाव ग्रस्त रहती है।

थाइराइड का सरल और कारगर उपचार :
सेंट पीटर्सबर्ग, रूस से एक प्रसिद्ध चिकित्सक ने थायराइड ग्रंथि के विकारों का इलाज खोजने का दावा किया है इस अविश्वसनीय उपाए में सिर्फ एक घरेलु औषधि का उपयोग होता है और वो है लाल प्याज।
प्याज के गुणों के बारे में हम सब जानते हैं इसमें बहुत सारे anti-bacterial, anti-fungal, anti-inflammatory, and cancer fighting गुण होते हैं इस में विटामिन और मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो हमारे शारीर को पोषण देते हैं और बिमारियों से बचाते हैं।

Wednesday, August 30, 2017

क्या आप जानते हैं Ketogenic डाइट के बारे में ?? वज़न घटाने का ये डाइट प्लान हैं बिल्कुल हट के और बेहद असरदार

समाज में मोटापे को अनाकर्षक माना जाता है, इसलिए हर कोई अच्छी डाइट लेकर वज़न घटाना चाहता है. इसी काम के लिए आजकल केटोजेनिक डाइट चलन में है, जो साधारण डाइट से काफ़ी अलग होती है।


क्या है KETOSIS?

केटोजेनिक डाइट में ज़्यादा Fat और कम Carbs होते हैं. इसमें पोषक तत्वों का अनुपात कुछ इस तरह होता है, 70 से 80 प्रतिशत Healthy Fats, 10 to 20 प्रतिशत प्रोटीन और 5 प्रतिशत Carbohydrates. जब शरीर में Glucose या प्रोटीन कम होते हैं और Fat ज़्यादा, तब Ketosis की प्रक्रिया शुरू होती है.

इस प्रक्रिया में Fat से एनर्जी बनने लगती है. शरीर में Ketones बनने से इंसान खाना कम खता है पर शरीर से प्रोटीन कम नहीं होता. Ketones से शरीर को एनर्जी मिलती रहती है और इंसान को भूख भी नहीं लगती.

केटोजेनिक डाइट कैसे अलग है साधारण Weight Loss डाइट से?

ये बाकी डाइट्स से ज़्यादा असरदार होती है. ये भूख लगाने वाले हार्मोन 'Ghrelin' पर काम करती है. जब भी हम खाना खाते हैं, इस हार्मोन की मात्र शरीर में कम हो जाती है. साधारण डाइट में ये हार्मोन उसी मात्रा में बनता रहता है और इंसान को भूख लगने लगती है, जबकि कीटोनिक डाइट में ऐसा नहीं होता. इस डाइट के ज़रिये एक आदमी 450 kcals और एक औरत 150 kcals अतिरिक्त कैलोरी हर दिन घटा सकती है.

शुरू में इसे अपनाने में परेशानी ज़रूर होती है, लेकिन धीरे-धीरे सब सामान्य हो जाता है. आजकल लोगों की खाने-पीने की आदतें ऐसी हैं कि ज़्यादातर लोगों को आसानी से मोटापा चढ़ जाता है.

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल, मेवे, मछली जैसी चीज़ों को डाइट में शामिल कर के और Sugar व Carbs को अलविदा कह कर, आप ख़ुद को फ़िट रख सकते हैं

अधिक जानकारी के लिए एक महीने का डाइट प्लान नीचे इंग्लिश में दिया गया है।

______________________________________________

30 Day Ketogenic Diet Plan

Hey guys! So I know you’re all looking for something that’s easy to follow and I set out to make something that’s exactly that. A full one month meal plan of the ketogenic diet, the breakdown, the overview, and of course – the meals. Included are all recipes, all breakdowns of final macros, and the daily breakdown of what you should be eating.

Tips Before Starting

Some people don’t believe in counting calories on a ketogenic diet, but I am one of the few that does.

For most normal people, the amounts of fats and protein will be enough to naturally keep you satiated and naturally keep you in a calorie deficit. Though, the average American is not always normal. There’s tons of hormone, endocrine, and deficiency problems that we need to take into account.

That said, it doesn’t always allow you to lose weight when you are consuming more than your own body is expending.

“Macros” is a shortened version of macronutrients. These are the “big 3” – fats, proteins, and carbs. You can use a calculator to find out how much or how little of each you need in order to attain your goals.

A lot of people take their macros as a “set in stone” type of thing. You shouldn’t worry about hitting the mark every single day to the dot. If you’re a few calories over some days, a few calories under on others – it’s fine. Everything will even itself out in the end. It’s all about a long term plan that can work for you, and not the other way around.

I wanted to put it out there that I made this meal plan specifically with women in mind. I took an average of about 150 women and what their macros were. The end result was 1600 calories – broken down into 136g of fat, 74g of protein, and 20g net carbs a day. This is all built around a sedentary lifestyle, like most of us live. If you need to increase or decrease calories, you will need to do that on your own terms.

To increase calories, it’s quite easy – increase the amounts of fat you eat. Olive oil, coconut oil, macadamia nuts, and butter are great ways to increase fats without getting too much of the other stuff in the way. Drizzle it on salads, slather it on vegetables, snack on it, do what you need to do to make it work in your favor!

To decrease calories, you will have to think about what you need. Most likely, you will need less protein as well. So, keep in mind the portions of sizes of meals. Decrease them as you need to, or see fit.

Last, but certainly not least, is sticking to the diet! Ketosis is a process that happens in your body. You can’t just have “that one” cheat meal. If you do, it can hamper progress for up to a week before your body is back in ketosis and normally functioning again.

You want to keep your cheats to none. Be prepared, make sure you’re eating what you need to be satiated (“full”), and make sure you’re satisfied with what you’re eating. If you have to force yourself to eat something, it will never work out in the end. This is just a guideline on how you can eat on a ketogenic diet, so you’re very welcome to change up what kind of foods you eat!

Meal Plan Introduction

I tried to scale the recipes as best as I could in this meal plan, but not every recipe will be scaled, and some recipes will give leftovers. Make sure you look a few days ahead in the meal plan, as some leftovers are used. Freeze things if you have too much leftovers. You can always re-use this food later on!

Some of the food, for example the Not Your Caveman’s Chili, is used in the first week and then again in the last week. You could use the same batch you cook in the first, which not only saves you energy and time, but also saves money. Just freeze it and bring it out to defrost as needed.

I initially intended to keep the net carb count around 20 a day, but it ended up working out even better than that. The 28 day average for the net carbs is 11.2g Net Carbs per day. The total carbs, on average, is 19.6g per day. Even if you’re not counting net carbs, this would be a great way to quickly get yourself into ketosis.

Although I wanted to get as close to the macros as I could, I was off by a little bit. The 28 day average across all days comes out to 1597 Calories – broken down into 136g Fats, 19.6g Carbs, 8.4g Fiber, 11.2g Net Carbs, and 74.9g Protein.

I get many questions about intermittent fasting, the health benefits, the weight loss benefits, and the like. People normally use intermittent fasting for both the energy and mental clarity it can offer. But it’s not just good for that. It can offer breakthroughs of plateaus and even benefits in nutrient uptake in exercise. We go more in depth to intermittent fasting in Week 3 and 4, so keep your eyes peeled!

Now, Week 1’s shopping list is going to be long. I have to make the assumption you have nothing in your house. Many of the items are common items that most people will have already. These are all staples in my everyday cooking for keto, and should be considered an investment for your health. Once you have all of the items from week 1, there won’t be too much else to buy.

As you move on to Week 2 and beyond, take a look ahead. Some of the items you bought in Week 1 will need to be restocked. Whether it’s beef, chicken, or some kind of vegetables. In fact, you’ll be going through a lot of spinach on this meal plan – so make sure you keep your pantry restocked!

The last thing I suggest doing is buying the speciality items prior to needing them. Normally some of these items you can only find online, and by the time you need them, you’ll actually have them. There are no speciality items used in Week 1 for that reason. Make sure you order what you need and have it by the time you need it.

Here are some of the order links for the products that I use regularly (and in the meal plan). If you would be so kind to order from these links, I earn a small commission for each sale that happens. I’d really appreciate any support you could offer!

Almond Flour ( Buy on Amazon )

Milled Flaxseed Meal ( Buy on Amazon )

Coconut Flour ( Buy on Amazon )

ErythritolBuy on Amazon )

Liquid Stevia ( Buy on Amazon )

Get the 30 Day Ketogenic Diet Plan

Since this is my full-time job, donations really help me keep afloat and allow me to post as much to the website as I do. I really appreciate any donation you want to give, but you can change the price yourself. I’ve added in $15 as the suggested price. I think that’s a very fair price considering other websites are charging in the hundreds of dollars, and I’ve seen what they are like on the inside.

I have put a lot of work into this and revised it many times, but if you want it for $20, $0 or $15, feel free to put whatever you want in the amount! You can always download it for free and if you agree that the quality is worth paying for, come back and give a small donation to help me keep doing what I’m doing.

* You will receive the PDF  digital files.

Week 1 & What to Expect

Our main goal here is to stay pretty simple at first. In my eyes, simplicity is key for someone that is just starting out on a low carb diet. You don’t want it to be a difficult transition (kitchen-wise), because it will be hard to just get rid of your cravings.

Leftovers will be another thing we will take into consideration. Not only is it easier on you, but why put yourself through the hassle to cook the same food more than once? Breakfast is something I normally do leftover style, where I don’t have to worry about it in the morning and I certainly don’t have to stress about it. Grab some food out the fridge, pre-made for me, and head out the door. It doesn’t get much easier than that, does it?

The first signs of ketosis are known as the “keto flu” where headaches, brain fogginess, fatigue, and the like can really rile your body up. Make sure that you’re drinking plenty of waterand eating plenty of salt. The ketogenic diet is a natural diuretic and you’ll be peeing more than normal. Take into account that you’re peeing out electrolytes, and you can guess that you’ll be having a thumping headache in no time. Keeping your salt intake and water intake high enough is very important, allowing your body to re-hydrate and re-supply your electrolytes. Doing this will help with the headaches, if not get rid of them completely.

If you need to, drink water with a sprinkling of salt in it. Just keep drinking water (I recommend 4 liters a day), and keep eating salt. It will help, trust me. If you’re worried about high blood pressure and salt, don’t be! Recent studies show that the sodium intake and blood pressure are not as correlated as we so once believed.

Breakfast.

For breakfast, you want to do something that’s quick, easy, tasty, and of course – gives you leftovers. I suggest starting day 1 on a weekend. This way, you can make something that will last you for the entire week. The first week is all about simplicity. Nobody wants to be making breakfast before work, and we’re not going to be doing that either!

Lunch.

We’re also going to keep it simple here. Most of the time, it’ll be salad and meat, slathered in high fat dressings and calling it a day. We don’t want to get too rowdy here. You can use leftover meat from previous nights or use easy accessible canned chicken/fish. If you do use canned meats, try to read the labels and get the one that uses the least (or no) additives!

Dinner.

Dinner will be a combination of leafy greens (normally broccoli and spinach) with some meat. Again, we’ll be going high on the fat and moderate on the protein.

P.S. No dessert for the first 2 weeks.

Week 2 & What to Expect

Wow, week 1 is over. I hope you’re still doing well on the diet and have found it pretty easy breezy to keep on track with everything!

This week we’re going to be keeping it simple for breakfast again. We’re going to introduce ketoproof coffee. It’s a mixture of coconut oil, butter, and heavy cream in your coffee. If this repulses you – and I know some of you are saying “WHAT?” – just put some trust in me!

This concoction is not as strange as it sounds. Butter, after all, is made out of cream. So when you blend the oil, butter, and cream together it just adds a decadent richness to your coffee that I am quite sure you’ll really like!

Breakfast.

For breakfast, we are going to change it up a bit. Here’s where we introduce ketoproof coffee. Now, don’t get me wrong – I know some of you won’t like it. If you’re not a fan of coffee, then try it with tea. If you’re not a fan of the taste (which is very rare), then try making a mixture of the ingredients by themselves and eating it like that. So, why ketoproof coffee?

Fat Loss. Plain and simple, the consumption of medium-chain triglycerides (MCT) has been shown to lead to greater losses in adipose tissue (fat tissue), in both animals and humans.Fats! Do I even need to explain this one? Eating fat has been shown to lead to greater amounts of energy, more efficient energy usage, and more effective weight loss. Not to mention, it’s the main component of this diet.More Energy. Studies have shown that the rapid rate of oxidation in MCFAs (Medium Chain Fatty Acids) leads to an increase in energy expenditure. Primarily, MCFAs are converted into ketones (our best friends), are absorbed differently in the body compared to regular oils, and give us more overall energy.

Feel free to add sweetener and spices to this if you’re not the biggest fan of the taste. Cinnamon, stevia, vanilla extract. Whatever you’d like to make it great tasting. You can even switch up the taste each and every day so you don’t get bored!

If this is your first time drinking ketoproof coffee, I suggest taking 1-2 hours or so to drink it down. Normally when people have a large exposure to coconut oil and they’re not used to it, it can make them go to the bathroom quite often. Make sure you build a tolerance to coconut oil before drinking it within a 20 minute time frame.

Lunch.

We’re still keeping simple here. We can incorporate more meat from the previous night of cooking into each lunch we do. Green vegetables and high fat dressings (or vinaigrettes) are key. Making sure to balance out the fats with the amounts of protein is very important.

Dinner.

Dinner, again, will be pretty simplistic. Meats, vegetables, high fat dressings are the center of our life. Maybe even a slathering of butter on our vegetables since we’re getting friskier. Don’t over think things in the first 2 weeks; simple is success.

P.S. No dessert for this week either, but we’ll be delving into that next week!

Week 3 & What to Expect

This week we’re introducing a slight fast. We’re going to get full on fats in the morning and fast all the way until dinner time. Not only are there a myriad of health benefits to this, it’s also easier on our eating schedule (and cooking schedule). I suggest eating (rather, drinking) your breakfast at 7am and then eating dinner at 7pm. Keeping 12 hours between your 2 meals. This will help put your body into a fasted state.

In a fasting state, our bodies can break down extra fat that’s stored for the energy it needs. When we’re in ketosis, our body already mimics a fasting state, being that we have little to no glucose in our bloodstream, so we use the fats in our bodies as energy.

Intermittent fasting is using the same reasoning – instead of using the fats we are eating to gain energy, we are using our stored fat. That being said, you might think it’s great – you can just fast and lose more weight. You have to take into account that later on, you will need to eat extra fat in order to keep out of a starvation mode state.

There are a number of benefits shown that come from intermittent fasting. Some of these include blood lipid levels, longevity, and the much needed mental clarity.

If you find that you can’t do a fast, then no big deal. Go back to week 1 and experiment as you see fit. You can eat what you want as long as it fits into your macros.

This is where things start to get more fun – less to worry about, more deliciousness to cook!

Breakfast.

We’re going full on fats with breakfast, just like we did last week. This time we’ll double the amount of ketoproof coffee (or tea) we drink, meaning we double the amount of coconut oil, butter, and heavy cream. It should come to quite a lot of calories, and should definitely keep us full all the way to dinner. Remember to continue drinking water like a fiend to make sure you’re staying hydrated.

Lunch.

No lunch, oh no! Don’t worry – the fats from the morning should keep you feeling energized and full all the way through lunch. Normally people start hitting a wall at first at around 2pm, so make sure you have plenty of water to drink, drink, and drink.

Dinner.

Well, dinner is staying the same. Meats, vegetables, and fats are almost always going to be the dinnertime norm. But don’t worry – we’ll mix in some bread-y type things!

And guess what, we get to eat dessert this week! Woo! We’ll be creating some low carb and great tasting treats that will reward you ever so much for doing the fasting. Sweets, treats, and losing weight – lucky us, right?

Week 4 & What to Expect

This week we’re getting stricter with our fasting. We had a full week of intermittent fasting and now we’re going to skip breakfast and lunch. Water is our BEST friend here! Don’t forget that you can drink coffee, tea, flavored water, and the like to get your liquids in. Keep drinking to make sure you’re not thinking about your stomach. It MIGHT start growling, just ignore it – your body will adjust with time.

Now, if you’re the kind of person that can’t fast then you can go back and follow week 2 again. That’s no big deal. Though fasting does take some time for the body to get used to, so I suggest putting your best efforts into it. Not only are the health benefits fantastic, the self-control that you gain from doing so is really a great thing.

This is by far my favorite week because it most closely resembles how I eat on a daily basis. I normally set a window of 6 hours for myself to eat in. From waking up until 5pm, I fast. After that, I am open to eating until 11pm. This is where the real fun begins. Eating copious amounts of food and being full all the way through the next day.

You get to start experimenting more with dessert and dinner. You get to snack as you please inside your window and best of all – you get to eat that protein laden chicken that you’ve been missing so much of!

Breakfast.

We’re fasting! Black coffee if you’re a caffeine addict like me. Tea, if you are not into the coffee so much. Tea can add great health benefits like coffee also. Some of the great benefits of green tea are:

Polyphenols – These function as antioxidants in your body. The most powerful antioxidant in green tea is Epigallocatechin gallate (EGCG), which has shown to be effective against fatigue.Improved Brain Function – Not only does green tea contain caffeine, it also contains L-theanine, which is an amino acid. L-theanine increases your GABA activity, which improves anxiety, dopamine, and alpha waves.Increased Metabolic Rate – Green tea has been shown to improve your metabolic rate. In combination with the caffeine, this can lead up to 15% increased fat oxidization.

Lunch.

Water, water, and then some more water. You don’t get to eat lunch and you don’t get to eat breakfast. So make sure you keep yourself VERY hydrated. It’s imperative here that you do a good job with your hydration. Remember – I recommend 4 liters a day.

Dinner.

Lots and lots of food with dessert to cover the bases! Dinner is a fantastic time for me. I suggest breaking your fast with a small snack, then after 30-45 minutes eat to your hearts content. Normally I need 2 meals to get to my macros, and I think you’ll need to do the same.

Week 5

This is where we have to depart! Sorry to say but you’re on your own. You should have plenty of leftovers that are frozen, ready, and waiting! I know a lot of you out there have trouble with timing and are busy people – so making sure that some nights you make extras to freeze is important. All those leftovers you have in the freezer? Use them up! Create your own meal plan, at first using this as a guide, and then completely doing it yourself. Once you get the hang of it, it’ll be a sinch – I promise you 🙂

Create Your Own Keto Diet Plan!

You can use my plan as a guideline to help you create something that fits into your life and schedule. Keep in mind that hitting your daily macros is the most important thing when it comes to dieting.

Keep in mind that should usually never go above a 15% calorie deficit (to lose weight) or surplus (to gain muscle).

सभी प्रकार के दर्द को ठीक कर सकता है एल्यूमिनियम फॉयल

दर्द को दूर किया जा सकता है। एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण से भरपूर है। फॉयल जुकाम में भी मदद करता है। फॉयल में चिकित्‍सिय गुण होते हैं।

एल्‍यूमिनियम फॉयल का इस्‍तेमाल अक्‍सर खाने को पैक करने के लिए करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि नियमित रूप से एल्‍यूमिनियम फॉयल का इस्‍तेमाल खाने को रैप करने के अलावा कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के उपचार के लिए किया जा सकता है। जी हां यह बात एक नये शोध से सामने आई है कि एल्‍यूमिनियम फॉयल के इस्‍तेमाल से शरीर के किसी भी अंग में होने वाले दर्द को दूर किया जा सकता है। आइए इसके बारे में हम विस्‍तार से बताते हैं।दर्द के लिए एल्यूमिनियम फॉयल

अगर आपके गर्दन, पीठ, कंधे, घुटने या पैरों में दर्द है, तो दर्द वाले हिस्‍से में एल्‍यूमिनियम फॉयल का इस्‍तेमाल करें। आप देखेंगे कि समय की एक निश्चित अवधि के बाद आपका दर्द गायब हो जाएगा। एल्‍यूमिनियम फॉयल में चिकित्‍सिय गुण होते हैं और अक्‍सर चीनी और रूसी चिकित्‍सकों द्वारा इसका इस्‍तेमाल किया जाता है।

एल्‍यूमिनियम फॉयल से कैसे करें उपचार?

एल्‍यूमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा लेकर, दर्द वाले जगह लगाकर उसपर बैंडेज बांध दें। एल्यूमिनियम फॉयल गर्दन, पीठ, हाथ, पैर, जोड़ों और इसी तरह के दर्द के इलाज के लिए उत्कृष्ट होता है। इसके अलावा यह गठिया और निशान के इलाज के लिए भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।


एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण से भरपूर

एल्‍यूमिनियम फॉयल में बहुत अधिक मात्रा में एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं। गाउट का इलाज करते समय फॉयल के टुकड़े को निशान पर लगाना या अंगूठे पर लपेटकर बैंडेज बांधना जरूरी होता है। चीनी चिकित्‍सकों का विश्‍वास है कि यह इलाज कम से कम 10 से 12 घंटे के लिए किया जाना चाहिए। शरीर के दर्दनाक हिस्‍से पर एल्‍यूमिनियम फॉयल लगाकर रात भर के लिए छोड़ देना चाहिए। फिर 1 से 2 सप्‍ताह का ब्रेक लेने के बाद यदि आवश्‍यक हो तो इलाज को दोहराना चाहिए।

एल्यूमिनियम फॉयल जुकाम में भी मदद करता है

जुकाम होने पर भी आप एल्‍यूमिनियम फॉयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 5-7 परतों में फॉयल को अपने पैर पर लपेटें और प्रत्‍येक परत के बीच कागज और पतला सा कपड़ा लगाये। इसे कुछ घंटों के लिए ऐसे ही रहने दें। दो घंटे के बाद इसे निकाल कर रीसेट करें। फिर से कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। उपचार को तीन बार दोहराया जाना चाहिए।